Eid-Ul-Fitr Wishes 2024: जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

Eid wishes 2024 : हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं, जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक  - लियाक़त अली आसिम

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, आपका मुकद्दर इतना रोशन हो जाए, आमीन कहने से पहले ही, आपकी हर दुआ कबूल हो जाए. ईद 2024 की मुबारकबाद !

Eid 2024 date : कल ईद का पर्व भारत में मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं. आपको बता दें कि मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है.ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में ईद पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए कुछ संदेश बता रहे हैं.  चैत्र नवरात्रि में सूर्य की तरह चमकेगी इन 2 राशि के जातकों की किस्मत, पूरी होंगी हर मनोकामनाएं

ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes


आग़ाज़ है ईद, अंजाम भी ईद,
सच्चाई पर चलकर देखो तो,
हर दुख-दर्द है ईद,
जो कोई भी रखता है रोज़ा,
उन सभी के लिए अल्लाह की तरफ से,
इनाम है ईद.

हैप्पी ईद 2024!

 ईद का पावन दिन है आया,
संग ये अपने बरकत है लाया,
हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,
जैसे खुदा को पाया है तुमने.
आपको और आपके परिवार को,

ईद 2024 की शुभकामनाएं !

चांद को चांदनी मुबारक हो,
फ़लक को सितारे मुबारक हों,
सितारों को बुलंदी मुबारक हो,
आप सभी को हमारी तरफ से

Advertisement

ईद 2024 मुबारक हो !

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर इतना रोशन हो जाए,
आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.

Advertisement

ईद 2024 की मुबारकबाद !

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. 

Advertisement

ईद मुबारक ! 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 

- लियाक़त अली आसिम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 

- ओबैद आज़म आज़मी

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Baba Saheb का नाम, छिड़ा राजनीतिक संग्राम, Amit Shah के बयान पर Chandrashekhar Azad नाराज
Topics mentioned in this article