विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

Happy Dussehra 2020: दशहरा, विजय दशमी के मौके पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये Messages और Wishes

Happy Dussehra 2020: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा (Dussehra). इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती.

Happy Dussehra 2020: दशहरा, विजय दशमी के मौके पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये Messages और Wishes
Happy Dussehra 2020: दशहरा, विजय दशमी के मौके पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये Messages और Wishes

Happy Dussehra 2020: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा (Dussehra). इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती. इस बार दशहरा 25 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप भी एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं (Happy Dussehra) दें. बता दें, दशहरे को विजयदशमी (Vijayadashami) भी कहते हैं.

Happy Dussehra 2020 Date and Time: कब मनाया जाएगा दशहरा ? जानिए, रावण दहन, विजय दशमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Happy Dussehra 2020 Messages and Wishes

ftgsvdio

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है

Happy Dussehra 2020

6urpdbpg

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए

Happy Dussehra 2020

80rvbis8

सुख, शांति एवम समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ
दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2020

ajqbi4u8

बुराई का होता है विनाश
दशहरा लता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश

Happy Dussehra 2020

auqlrcpo

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको दशहरा

Happy Dussehra 2020

i4dtdk6o

खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार
इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हज़ार

Happy Dussehra 2020

vrlnd4qg

जैसे राम ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को

Happy Dussehra 2020

kqss5cb
बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही है इस दिवस की सीख

Happy Dussehra 2020

lubc1el

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

Happy Dussehra 2020

alvdcofg

विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

Happy Dussehra 2020

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: