विज्ञापन

Happy Baisakhi 2025 Hindi Wishes: घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला...यहां से चुनकर अपनों को भेजें बैसाखी के बेस्ट शुभकामना संदेश और Photos

Happy Baisakhi 2025 Wishes: यहां हम आपके लिए बैसाखी के कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर त्योहार की खास अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Happy Baisakhi 2025 Hindi Wishes: घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला...यहां से चुनकर अपनों को भेजें बैसाखी के बेस्ट शुभकामना संदेश और Photos
Happy Baisakhi 2025: इन संदेशों के साथ अपनों को दें बैसाखी 2025 की बधाई

Happy Baisakhi 2025 Wishes In Hindi: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के बाद वैशाख का महीना आता है और वैशाख माह के पहले दिन को बैसाखी कहा जाता है. इस साल ये खास तिथि आज यानी 13 अप्रैल को पड़ रही है. ऐसे में आज 13 अप्रैल को देशभर में खूब उत्साह के साथ बैसाखी (Baisakhi 2025 Date) का पर्व मनाया जा रहा है. बता दें कि बैसाखी के इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हैं. इस खास दिन को वसंत ऋतु की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है, बैसाखी के दिन लोग फसल के कटकर घर आने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं, इसके अलावा बैसाखी को सिखों का नववर्ष भी कहा जाता है. ऐसे में खासकर पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में बैसाखी को खूब जश्न के साथ मनाया जाता है. 

इस खास मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं, घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, साथ ही जमकर नाच-गाना भी करते हैं. हालांकि, किसी भी त्योहार का जश्न उसकी बधाई के बिना अधूरा है. ऐसे में लोग एक-दूसरे को बैसाखी के पर्व की ढेंरों बधाइयां भी देते हैं. 

बैसाखी के मौके पर लगाएं ये टॉप 5 Mehendi Designs, हाथों की खूबसूरती देखते रह जाएंगे लोग

इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए बैसाखी 2025 के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों को दें बैसाखी 2025 की बधाई (Happy Baisakhi 2025)

Baisakhi

आज मुस्कुराया है हर चेहरा, 
हर ओर खुशी है छाई,
खुशियों के त्योहार बैसाखी की...
आप सभी को बधाई.

Happy Baisakhi 2025

प्यार के साथ गुजरे आपका हर दिन,
कोई सुबह न हो आपकी खुशियों के बिन,
दिन बन जाएं सारे आपके यादगार,
आपके सारे सपने हो जाएं साकार.

बैसाखी की शुभकामनाएं

Baisakhi

बैसाखी का खास त्योहार है आया,
अपनों के साथ जश्न मनाने का मौका संग लाया,
आओ सब मिलकर खुशियां मनाओ,
भंगड़ा पाओ और एक-दूसरे को गले लगाओ.

हैप्पी बैसाखी 2025  

Baisakhi

फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो 
बैसाखी का त्योहार.

Happy Baisakhi 2025

आया बैसाखी का त्योहार,
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार,
अब कटेंगी फसलें हमारी,
अब होंगी खुशियां न्यारी.

बैसाखी की लख-लख बधाइयां

Baisakhi

आज के खास दिन की बात है सबसे जुदा,
इस खास दिन पर पूरी हो जाएं आपकी सारी दुआ,
आपके पास न आए कभी कोई भी गम,
आपको मिले सारे खुशियां हरदम.

बैसाखी की बधाईयां  

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
हर घर में बनी रहे खुशहाली.

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 

Baisakhi

रूठे को मना लो एक झप्पी प्यार वाली पा लो,
कोई शिकवा-गिला है तो उसे भुला लो,
खुशियों के रंग में रंगकर जिंदगी को खुशहाल बना लो,
आप भी मेरे संग बैसाखी का ये त्योहार मना लो.

बैसाखी दी लख-लख बधाइयां 

बैसाखी लेकर आए आपके जीवन में उजाला,
घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला,
गले मिलकर झूमें सारा परिवार,
आपके सारे सपने हो जाएं साकार.

बैसाखी दी लख-लख बधाइयां 

Baisakhi

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों के बिन.

बैसाखी की बधाई

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ.

हैप्पी बैसाखी

खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो.

बैसाखी की बधाई

Baisakhi

चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ.

बैसाखी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई,
इस पावन पर्व की आप सभी को लख-लख बधाई.

हैप्पी बैसाखी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: