बच्चे की गंदी लिखावट सुधारनी है तो एक्सपर्ट के बताए ये 7 तरीके आएंगे आपके काम, सुंदर दिखने लगेगी सुंदर हैंडराइटिंग 

Handwriting Improving Tips: अगर आपके बच्चे का लिखा हुआ आपको समझ नहीं आता है और अक्सर ही गंदी हैंडराइटिंग के लिए उसे स्कूल में डांट पड़ती है, तो एक्सपर्ट के बताए टिप्स आपके काम आ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Handwriting Sudharne Ke Tareeke: जानिए किस तरह सुधारी जा सकती है बच्चे की लिखावट. 

Handwriting Improving Tips: स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता ही जानते हैं कि बच्चे की लिखावट सुधारना कितना जरूरी होता है. चाहे स्कूल के टीचर हों या फिर ट्यूशन के, बस यही शिकायत करते हैं कि बच्चे की गंदी हैंडराइटिंग (Bad Handwriting) समझ नहीं आती है. अक्सर ही बच्चे इतनी जल्दबाजी में काम करते हैं कि उनकी लिखावट कभी सुधरती ही नहीं है और बुरी लिखावट ही उनकी आदत में शुमार हो जाती है. एक उम्र के बाद तो लिखावट सुधारना खासा मुश्किल हो जाता है और यह गंदी हैंडराइटिंग ही बच्चे की पहचान बन जाती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा छोटा हो और आप चाहते हैं कि शुरुआती दिनों में ही बच्चे की लिखावट सुधर जाए और सुंदर नजर आए तो यहां बताए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन टिप्स को आजमाने पर बच्चे की हैंडराइटिंग को सुधारा जा सकता है. 

एक हफ्ते तक बालों पर इस तरह लगा लिया एलोवेरा जैल तो बालों की पलट जाएगी काया, जानिए कैसे करें इस्तेमाल 

बच्चों की लिखावट कैसे सुधारें | How To Improve Children's Handwriting 

कैलिग्राफी आर्टिस्ट की बताई पहली टिप यह है कि लिखावट सुधारने के लिए एक कागज पर आयत बनाएं. अब इसमें एक टेढ़ी लकीर खींचकर इसे दो हिस्सों में बांट दें. अब पहले हिस्से में बड़ा गोला बनाते हुए छोटे गोले बनाएं और आगे बढ़ते जाएं. पेन को घुमाते-घुमाते गोले बनाते जाएं. नीचे वाले हिस्से पर छोटे गोले से शुरू करते हुए बड़े गोले बनाएं. इससे हैंड्स का लिखने का पोश्चर बेहतर होता है. 

Advertisement

दूसरी एक्सरसाइज (Writing Exercise) में आपको फिर से एक बार आयत बनाएं. इसमें बीच में लकीर खींचें. इसके बाद गोला बनाएं लेकिन उसे आगे बढ़ाते हुए लेकर जाने के बजाए एक ही जगह पर बनाते जाएं. नीचे वाले हिस्से पर भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं. 

Advertisement
Advertisement

कुछ बेसिक तरीके भी लिखावट सुधारने में मदद करते हैं. इसके लिए इंग्लिश वाली कॉपी पर पहली लाइन में बच्चे से सीधी लकीरें खिंचवाएं. 

Advertisement

कॉपी की दूसरी लाइन में आपको स्लांटिंग यानी टेढ़ी लाइनें बनानी हैं. तीसरी लाइन में भी टेढ़ी डंडियां बनानी हैं लेकिन पहली वाली डंडियों से अलग यानी दूसरी दिशा में. 

अगली एक्सरसाइज में आपको इंग्लिश वाली कॉपी में पहले से खिंची हुई लाइन पर ही बच्चे से लकीरें खिंचवाएं. ये लकीरें छोटी होनी चाहिए. पेज के दूसरे हिस्से में लकीरों को थोड़ा छोटा रखें. 

अगली लाइन में एक तरफ बड़ा सी और दूसरी तरफ छोटा सी लिखवाएं. इसके नीचे वाली लाइन पर उल्टा सी और दूसरी तरफ छोटा उल्टा सी लिखवाएं. 

हाथों की मूवमेंट (Hand Movement) सुधारने और लिखावट को बेहतर करने के लिए इन राइटिंग एक्सरसाइज से मदद मिलती है. तीन लकीरों वाली कॉपी पर अब U शेप बनवाएं और नीचे की तरफ उल्टा U लिखवाएं. इसके नीचे वाली लाइन पर जिगजैग के दो तरह से पैटर्न बनावाएं. वीडियो देखकर पैटर्न को समझा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द