विज्ञापन

एक हफ्ते तक बालों पर इस तरह लगा लिया एलोवेरा जैल तो बालों की पलट जाएगी काया, जानिए कैसे करें इस्तेमाल 

Aloe Vera Gel: एलोवेरा जैल को बालों पर कई अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल करने पर बालों को बढ़ने और लंबा बनने में मदद मिलती है. 

एक हफ्ते तक बालों पर इस तरह लगा लिया एलोवेरा जैल तो बालों की पलट जाएगी काया, जानिए कैसे करें इस्तेमाल 
Aloe Vera Gel For Hair: बालों के लिए इस तरह फायदेमंद साबित होता है एलोवेरा जैल. 

Hair Care: एलोवेरा का इस्तेमाल बालों की देखरेख में अलग-अलग तरह से किया जाता है. एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर भी एलोवेरा इस्तेमाल करते हैं और साथ ही बाजार से भी एलोवेरा जैल खरीदकर बालों पर लगाया जाता है. एलोवेरा (Aloe Vera) में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह एंटी-ऑक्सीडेंटा्स से भरपूर होता है, इसमें विटामिन और खनिज पाए जाते हैं साथ ही यह बालों की ग्रोथ बेहतर करने के साथ ही बालों को मजबूत बनाने, स्कैल्प का पीएच बैलेंस करने, स्कैल्प को मॉइश्चर देने और बालों को चमकदार बनाने में भी कारगर होता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से डैंड्रफ और बिल्ड-अप जैसी दिक्कतें भी नहीं होती हैं और सिर साफ नजर आता है.  ऐसे में यहां जानिए एक हफ्ता बालों पर किस-किस तरह से एलोवेरा को लगाया जा सकता है और इसे लगाने पर बालों पर कैसा असर पड़ता है. 

कुछ तलने के बाद बच गया है कुकिंग ऑयल तो इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बालों पर एलोवेरा लगाने के तरीके | Ways To Apply Aloe Vera On Hair 

लगा सकते हैं सादा 

एलोवेरा को बालों पर लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आप एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) को जस का तस ही बालों पर लगा सकते हैं. एलोवेरा को कटोरी में निकालें और इसके ढेलों को चम्मच से मुलायम कर लें. इसे बालों के सिरों से जड़ों तक लगाएं और 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल धोने पर पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार दिखाई पड़ते हैं. 

एलोवेरा का स्प्रे 

बालों पर अगर एलोवेरा का मास्क बनाकर ना लगाना हो तो एलोवेरा का स्प्रे बनाकर लगाया जा सकता है. इस स्प्रे को बनाने के लिए पानी में ताजा एलोवरा डालकर पीस लें. जब यह घोल एकदम अच्छे से पिस जाए तो इसे स्प्रे बोतल में डाल लें. इसे पूरे बालों पर लगाकर कुछ घंटों के लिए रखा जा सकता है. आप रातभर भी इस तरह से एलोवेरा को सिर पर लगाए रख सकते हैं. 

एलोवेरा और कंडीशनर 

अपने कंडीशनर में एलोवेरा को डालकर बालों पर लगा सकते हैं. अगर आप लिव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें एलोवेरा जैल मिलाएं और बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मलें. इसके बाद बाल धोकर साफ कर लें. बालों पर चमक नजर आने लगती है. 

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल 

बालों से डैंड्रफ, रूखापन और स्पलिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल हटाने के लिए एलोवेरा को कैस्टर ऑयल में मिलाकर तरह लगा सकते हैं. इसके लिए कैस्टर ऑयल को हल्का गर्म करें और इसमें एलोवेरा डाल लें. इसे अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं और एक से डेढ़ घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. 

एलोवेरा का हेयर मास्क 

लंबे और घने बाल पाने के लिए बालों पर एलोवेरा का हेयर मास्क (Aloe Vera Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को अलग-अलग तरीकों से तैयार कर सकते हैं. आप एलोवेरा और शहद को साथ में मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं, एलोवेरा और कॉफी को मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है, एलोवेरा में एपल साइडर विनेगर डालकर हेयर मास्क बना सकते हैं या फिर एलोवेरा और नारियल के तेल को मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों को भरपूर पोषण देते हैं और बाल झड़ने जैसी दिक्कतों को दूर करने में असरदार होते हैं. 

एलोवेरा और बादाम का तेल 

बादाम के तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है. इसमें एलोवेरा को मिलाकर लगाया जाए तो डैमेज्ड बालों को रिपेयर होने में मदद मिलती है. ऐसे में एलोवेरा जैल और बादाम का तेल मिक्स करें और सिर पर लगा लें. इसे रातभर भी बालों पर लगाकर रख सकते हैं या फिर एक घंटा लगाए रखने के बाद बालों को धोकर साफ किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com