दही से लेकर अंडे तक से बनते हैं कमाल के हेयर मास्क, बालों को मिलेगी सैलून जैसी चमक

Hair Mask: अगर आप भी उलझे और रूखे-सूखे बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए किन हेयर मास्क को लगाकर बेजान बालों में जान लाई जा सकती है. ये हेयर मास्क बालों की कायापलट कर देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Mask For Soft Hair: बालों को मुलायम बनाने में असर दिखाते हैं ये हेयर मास्क. 

Hair Care: बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए सैलून के चक्कर लगाए जाते हैं. सैलून में ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे बाल खूबसूरत तो नजर आते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं. ऐसे में घर की चीजें बेहद काम की साबित होती हैं. यहां ऐसे ही कुछ हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इन हेयर मास्क से बाल दिखने में तो खूबसूरत बनते ही हैं, साथ ही सोफ्ट और सिल्की भी हो जाते हैं. जानिए अंडे, दही और एलोवेरा जैसी चीजों से किस तरह घर पर हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

क्या ओट्स खाने पर दूर हो जाएगी कब्ज, जानिए कौनसी चीजें दिलाती हैं Constipation से छुटकारा

सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Soft And Silky Hair 

नारियल तेल और शहद 

इस हेयर मास्क का असर नेचुरल कंडीशनर की तरह नजर आता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में शहद और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए रखें और फिर धोकर हटा लें. बालों पर चमक आ जाएगी और बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा. 

अंडे का हेयर मास्क 

अंडे और दही को मिलाकर इस हेयर मास्क को बनाया जाता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप दही में एक अंडा डालकर मिक्स करें. इस हेयर मास्क को बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. अंडे के इस हेयर मास्क (Egg Hair Mask) से बालों को प्रोटीन मिलता है जो बालों को मजबूत बनाने में भी असरदार होता है. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके हुए केले को कटोरी में मसल लें. इसमें एक चम्मच शहद डालें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. यह हेयर मास्क बालों को मुलायम तो बनाता ही है, साथ ही दोमुंहे बालों की दिक्कत को दूर करता है और स्कैल्प को पोषण देता है सो अलग. 

Advertisement
एलोवेरा का हेयर मास्क 

कटोरी में एलोवेरा जैल लें और उसकी आधी मात्रा में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं. हेयर ग्रोथ बेहतर होने में मदद मिलती है, बाल मुलायम हो जाते हैं, रूखापन दूर होता है और बालों पर प्राकृतिक शाइन नजर आती है सो अलग. 

Advertisement
दूध और शहद का हेयर मास्क 

इस एक नुस्खे से बेजान बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि उंगलियों से फिसलने लगते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप दूध में एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों पर असर दिखने लगता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Stock Market: 2025 में कैसा होगा Share Market? इन सेक्टर में करें निवेश | NDTV India