हफ्ते में बस एक बार अपना लिया यह हेयर केयर रूटीन, तो बाल हमेशा दिखेंगे मुलायम और घने 

Hair Care Routine: सही हेयर केयर ही चमकदार और सिल्की बालों का राज है. यहां जानिए हफ्ते में बस एक दिन किन चीजों का इस्तेमाल सातों दिन बालों को बनाए रखेगा खूबसूरत. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Soft And Silky Hair: बालों को मुलायम बनाते हैं कुछ आसान टिप्स. 

Hair Care: बालों से जुड़ी ऐसी अनेक दिक्कतें हैं जिन्हें एक अच्छे हेयर केयर रूटीन से दूर किया जा सकता है. इस हेयर केयर रूटीन में आपको हफ्ते के बस एक ही दिन बालों की प्रोपर देखरेख पर ध्यान देना है. इससे बालों को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं, बालों की डीप कंडीशनिंग होती है और बालों को घना, मुलायम और चमकदार (Shiny Hair) बने रहने में मदद मिलती है. साथ ही, बालों का रोजाना किस तरह से ख्याल रख सकते हैं इसके भी कुछ टिप्स आपके लिए दिए गए हैं. 

इन 2 तरीकों से खाना शुरू कर दीजिए घीया, बाहर लटकती पेट की चर्बी होने लगेगी कम 

मुलायम बालों के लिए हेयर केयर रूटीन | Hair Care Routine For Soft Hair 

हेयर केयर रूटीन का फोकस होता है कि इससे बालों का रूखापन, हेयर डैमेज, दोमुंहे बाल और बालों का झड़ना (Hair Fall) की दिक्कतें दूर हो जाएं. हफ्ते में एक बार इस हेयर केयर रूटीन को आजमाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

बालों पर इन 3 चीजों का कर लिया इस्तेमाल तो मजबूत बनने लगेंगे बाल, हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर

करें चंपी 

बालों को धोने से पहले उनपर चंपी करने को फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों पर मलें. आधे से एक घंटे इस तेल को लगाए रखने के बाद सिर धो लें.

लगा सकते हैं मास्क 

अगर आप चंपी कर रहे हैं तो हेयर मास्क (Hair Mask) का इस्तेमाल ना करें. लेकिन, बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हैं तो हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडे का हेयर मास्क बालों पर अच्छा असर दिखाता है. अंडे में केला और शहद मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और फिर बालों पर लगा लें. आप ऑयली और डैंड्रफ जमे बालों के लिए दही का हेयर मास्क बना सकते हैं. दही में नींबू का रस डालकर हेयर मास्क बनाएं और बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

बालों को करें क्लेंज 

सबसे पहले जरूरी है कि बालों पर जमा बिल्ड-अप हटाया जाए. इसके लिए बालों को क्लेंज किया जाता है. आप बालों को धोने के लिए ग्रीन टी का पानी या फिर कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे बालों में जमी गंदगी निकलती है. 

Advertisement
हर दिन बालों का ऐसे रखें ख्याल 

सोमवार के दिन आप बालों पर ग्रीन टी, रोजमेरी या सूखे अदरक से हेयर सीरम (Hair Serum) बनाकर बालों पर लगा सकते हैं. अगले दिन मंगलवार को भी यही हेयर सीरम लगाया जा सकता है. अगले दिन काले तिल के तेल से बालों की मालिश कर सकते हैं. इस तेल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें. 
गुरुवार के दिन फिर से हेयर सीरम लगा सकते हैं और शुक्रवार का दिन स्किप करने के बाद शनिवार को ऑयल मसाज के बाद बाल धो सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!
Topics mentioned in this article