विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2021

Lip Care Tips : आपके होंठों की गुलाबी रंगत छीन सकती हैं ये आदतें, जानिए कैसे रखना है इनका ख्याल

Lip Care Tips : संभव है कि आप की ही कोई आदत आपके होंठों की रंगत छीन रही हो. तो अगर आप ये नहीं जानते कि वो कौन सी आदतें हैं जिसकी वजह से आपके होंठों पर कालापन बढ़ रहा है, तो हम आज आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं.

Lip Care Tips : आपके होंठों की गुलाबी रंगत छीन सकती हैं ये आदतें, जानिए कैसे रखना है इनका ख्याल
Lip Care Tips : शिया बटर या कोकोआ जैसी वस्तुओं से होंठों को मॉइश्चराइज रखने की आदत जरूर बनाए.

Lip Care Tips : गुलाबी होठों की ख्वाहिश है पर होंठ काले पड़ते जा रहे हैं. क्या आपने कभी सोचा की होंठों की रंगत गुलाबी की जगह डार्क होने के पीछे वजह क्या है. बहुत संभव है कि आप की ही कोई आदत आपके होंठों की रंगत छीन रही हो. तो अगर आप ये नहीं जानते कि वो कौन सी आदतें हैं जिसकी वजह से आपके होंठों पर कालापन बढ़ रहा है, तो हम आज आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप समझ सकें कि कहीं आप भी तो जाने अनजाने ऐसा कुछ नहीं कर रहे जो आपके होंठों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा हो.

8q4pmkqg

Photo Credit: istock

कम पानी पीना

पानी पीने की आदत कई मुश्किलों का समाधान है. याद रखिए अगर आप कम पानी पीते हैं तो उसका असर आपके होठों पर भी नजर आएगा, जो गुलाबी की जगह काले नजर आने लगेंगे.

मॉइश्चराइजर से बचना

 आपके फेस को एक अच्छे मॉइश्चराइजर की जरूरत तो होती ही है लेकिन उसी तरह होंठों को भी मॉइश्चराइज रखना बहुत जरूरी है. होंठों की त्वचा बहुत नाजुक और पतली होती है. इससे वॉटर लॉस आसानी से होता है, इसलिए शिया बटर या कोकोआ जैसी वस्तुओं से होंठों को मॉइश्चराइज रखने की आदत जरूर बनाए.

सनब्लॉक का उपयोग

जिस तरह होंठों को मॉइश्चराइज रखना जरूरी है. उसी तरह सन ब्लॉक क्रीम भी लगाना जरूरी है ताकि होंठों को सूरज की तेज किरणें नुकसान न पहुंचा सकें.

qjj7qulo

स्मोकिंग करना

सिगरेट पीना सेहत के लिए तो नुकसानदायक है ही खासतौर से होंठों की खूबसूरती के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है. ज्यादा स्मोकिंग की वजह से होंठ जल्दी काले पड़ने लगते हैं.

डेड स्किन न निकालना

होंठों की डेड स्किन रिमूव करते रहना भी जरूरी है, अगर ऐसा नहीं किया तो होंठों पर चढ़ रही डेड स्किन की परत की वजह से होंठ धीरे धीरे काले पड़ने लगते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
एक्सपर्ट से जानिए क्या बच्चे को लेटकर दूध पिलाने से दूध कान में चला जाता है?
Lip Care Tips : आपके होंठों की गुलाबी रंगत छीन सकती हैं ये आदतें, जानिए कैसे रखना है इनका ख्याल
मुंह में निकले छालों को दूर करती हैं ये 5 घरेलू चीजें, लगाने पर तेजी से दिखने लगता है असर 
Next Article
मुंह में निकले छालों को दूर करती हैं ये 5 घरेलू चीजें, लगाने पर तेजी से दिखने लगता है असर 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com