Guru Randhawa के विवादित म्यूजिक विडियो की हीरोइन फैशन के मामले में देती हैं बड़े-बड़ों को टक्कर, देखें Azul Girl के बेस्ट लुक्स यहां 

Azul Girl Name: सिंगर गुरु रंधावा के अजुल गाने में दिखने वाली मेन डांसर कौन हैं और असल जिंदगी में कैसी दिखती हैं जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Azul Girl Instagram: जानिए कौन हैं अजुल गर्ल. 

Who Is Azul Girl: पॉप स्टार गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का नया म्यूजिक वीडियो अजूल (Azul Music Video) विवादों के घेरे में आ गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में स्कूल की लड़कियों को सेक्शुलाइज करने की कोशिश की गई है. वहीं, गाने के लिरिक्स के चलते भी गुरु रंधावा विवादों में हैं. वहीं, गुरु रंधावा के इस म्यूजिक वीडियो से अंशिका पांडे (Anshika Pandey) को ओवरनाइट फेम मिला है. अंशिका एक डांसर हैं और इंस्टाग्राम बायो में अंशिका ने अपने जन्म का साल 2005 बताया है जिस हिसाब से अंशिका की उम्र 20 बताई जा रही है. अंशिका म्यूजिक वीडियो में मेन लीड की भूमिका में हैं और डांस करती दिख रही हैं. 

Nia Sharma ने दांतों का पीलापन दूर करने के लिए घर पर आजमाया नुस्खा, बेकिंग सोडा में मिलाकर लगाई यह चीज

अंशिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Azul Girl Instagram) से अक्सर ही तरह-तरह के पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ज्यादातर अंशिका डांस करती नजर आती हैं तो वहीं अपने फेशन गेम को टॉप नॉच रखते हुए फोटोज या वीडियो वगैरह शेयर करती रहती हैं. अंशिका के ऐसे ही कुछ लुक्स यहां दिए जा रहे हैं. 

Azul Girl के बेस्ट लुक्स 

अंशिका पांडे अपने इस लुक में साड़ी पहने नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ अंशिका ने अपने लुक को सिंपल रखा है. साड़ी के साथ एक्सेसरीज में अंशिका सिल्वर झुमके कैरी किए नजर आ रही हैं. 

Advertisement


अपने वीडियोज में अंशिका अक्सर ही डांस करते हुए दिखती हैं लेकिन अंशिका के लुक्स हमेशा स्टालिश होते हैं. यहां अंशिका ब्लैक लोअर के साथ वाइट टैंक टॉप पहने दिख रही हैं. इस ग्राफिक टॉप को अंशिका ने साइड से गांठ लगाकर क्रॉप बनाया है. 

Advertisement

अंशिका ने साड़ी में डांस करते हुए भी वीडियो शेयर की है. रेड और वाइट स्ट्राइप्स वाली इस ब्लैक साड़ी के साथ नो मेकअप लुक में अंशिका नजर आ रही हैं. कानों में अंशिका ने सिल्वर झुमके पहने हैं. 

Advertisement

अपने फेयरवेल पर अंशिका इस ग्रीन साड़ी को पहने नजर आई थीं. अंशिका के जूलरी कलेक्शन में झुमकों की खास जगह है और इस साड़ी के साथ भी अंशिका ने झुमके ही कैरी किए हैं. मेकअप को अंशिका ने यहां भी मिनिमल ही रखा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: Bihar के चुनावी रण से अखिलेश यादव का नया नारा, NDTV को क्या बताया?
Topics mentioned in this article