लू से बचना है तो बनाकर पी लें गोंद कतीरा की यह एक ड्रिंक, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बनाने का तरीका

Gond Katira Drink: गर्मियों में गोंद कतीरा की ड्रिंक बनाकर पीने पर शरीर को ठंडक और नमी मिलती है. इस ड्रिंक को बनाना बेहद आसान है और इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drinks For Heatstroke: इस ड्रिंक को पीने पर लू रहेगी दूर. 

Heatwave Alert: गर्मियां आते ही लू चलने लगती है. दिल्ली में अगले 2-3 दिनों के लिए हीट वेव अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में बढ़ती गर्मी सेहत संबंधी दिक्कतों का कारण बनती है. व्यक्ति को अगर लू लग जाए तो बुखार, दस्त, चक्कर आना, कमजोरी और त्वचा के झुलसने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में गर्मियों में खुद को हाइड्रेटेड और ठंडा रखना बेहद जरूरी होता है. न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने भी एक ऐसी ही ड्रिंक बनाने की रेसिपी शेयर की है जिसे पीने पर शरीर को अंदरूनी रूप से ठंडक मिलती है. इस कूलिंग ड्रिंक (Cooling Drink) को बनाने के लिए आपको गोंद कतीरा (Gond Katira) और सब्जा सीड्स की जरूरत होगी. यहां जानिए कैसे बनाएं लू से बचने के लिए यह हेल्दी ड्रिंक. 

बालों में तेल लगाती हैं लेकिन करती हैं यह बड़ी गलती तो निकल आएंगी फुंसियां, Dr. Rashmi Shetty ने बताया कैसे रहेंगे हेयर हेल्दी  

लू से बचने के लिए गोंद कतीरा ड्रिंक | Gond Katira Drink For Heatstroke 

न्यूट्रिशनिस्ट ने इस ड्रिंक को बनाने की रेसिपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस ड्रिंक को पीने पर गर्मियों में लू कोसों दूर रहती है. वहीं, अगर आपके शरीर की तासीर गर्म है और गर्मियां आते ही एसिडिटी (Acidity) और एक्ने की दिक्कत बढ़ जाती है तो यह ड्रिंक पीने पर फायदा मिलता है. ड्रिंक बनाने के लिए आपको गोंद कतीरा, सब्जा सीड्स (Sabja Seeds), पूदीने के पत्ते, काला नमक, जीरा पाउडर, खजूर का पाउडर, नींबू का रस और पानी लेना है. 

Advertisement

सबसे पहले गोंद कतीरे को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगली सुबह यह जैली जैसा दिखने लगेगा. गिलास में एक चम्मच गोंद कतीरा, एक चम्मच भीगे हुए सब्जा सीड्स, कुछ पुदीने के पत्ते, एक चम्मच खजूर का पाउडर, चुटकीभर काला नमक, थोड़ा जीरा पाउडर और आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. बस तैयार है आपकी रिफ्रेशिंग गोंद कतीरा ड्रिंक. 

Advertisement
Advertisement
गोंद कतीरा के फायदे (Gond Katira Benefits)
  • गोंद कतीरा का पानी पीने पर शरीर लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहता है. 
  • इससे पाचन को बेहतर रहने में फायदा मिलता है. यह एसिडिटी और कब्ज जैसी पेट की दिक्कतों को दूर रखता है. 
  • वेट मैनेजमेंट में भी गोंद कतीरा काम आता है. इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है जिससे बार-बार कुछ खाने की इच्छा नहीं होती और एक्सेस फूड इंटेक कम होता है. 
  • स्किन को भी गोंद कतीरा के सेवन से फायदा मिलता है. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News
Topics mentioned in this article