Gift Ideas For Eid Ul Fitr: ईद पर अपनों को दें ये 7 हटकर गिफ्ट्स, इस ईदी को पाकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

Eid Gift Ideas: ईद के मौके पर गिफ्ट्स पाना सभी को बेहद अच्छा लगता है. ईदी में पैसे नहीं देना चाहते तो यहां जानिए कौनसे गिफ्ट्स ईदी में देने के लिए रहेंगे सबसे अच्छे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Best Eid Gifts: ईद पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स. 

Eid 2025: ईद के मौके पर मुस्लिम समाज में जश्न का माहौल रहता है. हर तरफ हंसते-खिलखिलाते चेहरे नजर आते हैं. इस दिन नमाज पढ़ी जाती है, अल्लाह की इबादत की जाती है, अपने हों या पराए सभी को गले लगाया जाता है और ईद की मुबारकबाद (Eid Wishes) दी जाती है. गली-मोहल्ले में त्योहार की अलग ही धूम होती है. कई-कई दिन पहले से बाजार नए कपड़ों, गहनों और पकवानों से भर जाते हैं. घरों में ईद की तैयारियां जोर-शोर से होने लगती हैं और ईद के मौके पर तैयार होकर सबसे मिला जाता है. इस मौके पर बड़े खुद से छोटों को या रिश्तेदार और दोस्त एकदूसरे को ईदी (Eidi) देते हैं. ईदी में पैसे दिए जा सकते हैं या कोई भी अच्छा सा गिफ्ट चुना जा सकता है. अगर आपको ईदी पर क्या देना चाहिए यह समझ नहीं आ रहा तो यह लेख आपके लिए ही है. यहां आपके लिए दिए गए हैं ईद गिफ्ट के आइडियाज (Eid Gift Ideas). इन लग्जरी वाले और बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स को ईद पर देने के लिए चुना जा सकता है. 

Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया

ईद पर देने के लिए गिफ्ट आइडियाज | Eid 2025 Gift Ideas 

होम फ्रेग्रेंस गिफ्ट्स 

किसी रिश्तेदार के घर जा रहे हैं तो ईद पर होम फ्रेग्रेंस का सेट दे सकते हैं. इस सेट में खुशबू वाली कैंडल्स, धूपबत्ती और डिफ्यूजर होता है जिससे पूरा घर महक जाता है. अच्छा सेट लेंगे तो उसमें कुछ सूखे फूल या सजावट वाले नकली फूल भी मिल जाएंगे. 

Advertisement
जूलरी बॉक्स 

अब जूलरी तो महंगी आती है लेकिन उसे रखने वाला बॉक्स बजट में लिया जा सकता है. लड़कियों को देने के लिए जूलरी बॉक्स एक अच्छा गिफ्ट है. जूलरी बॉक्स 500 से 800 के बीच में अच्छेखासे मिल जाते हैं. इनमें अलग-अलग साइज के कंपार्टमेंट्स होते हैं जिनमें रिंग्स, इयरिंग्स और पेंडेंट्स वगैरह रख सकते हैं. 

Advertisement
अलग-अलग तरह की चायपत्ती का सेट 

अलग-अलग तरह की चाय पीने के शौकीनों के लिए यह गिफ्ट अच्छा रहेगा. मार्केट में ऐसे कई टी सेट (Tea Set) मिलते हैं जिनमें पर्शियन टी या फिर टर्किश टी मिलती है. इस तरह की अलग-अलग चायपत्ती के सेट अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैं. 

Advertisement
कोई गैजेट 

इयरबड्स, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्ट वॉच, इंस्टेंट कैमरा या फिर कोई और गैजेट गिफ्ट में दिया जा सकता है. जिसे गिफ्ट दिया जा रहा है उसकी पसंद और सहूलियत को देखते हुए गिफ्ट्स चुन सकते हैं. 

Advertisement
कमरे के लिए लैंप 

आजकल चांद वाले, प्लेनेट्स वाले या स्पेस वाले लैंप्स (Lamps) बेहद फेमस हैं. इस तरह के लैंप्स कमरे की रौनक बढ़ा देते हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. इन लैंप्स को अपने बजट के हिसाब से किसी भी साइज में लिया जा सकता है. हालांकि, इस तरह के छोटे लैंप्स ही बेहतर लगते हैं. 

गिलास सेट 

अच्छे और स्टाइलिश गिलास कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकते. चाय के कप्स या फिर शर्बत पीने वाले अच्छे और क्लासिक गिलास गिफ्ट्स में दिए जा सकते हैं. इन गिलास की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी सामने वाले को ईदी लेते हुए उतनी ही खुशी महसूस होगी. 

गिफ्ट कार्ड्स 

अगर ईदी में हाथों में पैसे देना अच्छा नहीं लगता है तो आप डिजिटल गिफ्ट कार्ड्स (Gift Cards) दे सकते हैं. ये गिफ्ट कार्ड्स आपके बजट के मुताबिक हो सकते हैं. किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या एप के गिफ्ट कार्ड आसानी से खरीदे जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Liquor Ban: 19 धार्मिक जगहों पर शराबबंदी, जानें किन-किन जगहों पर लगी ये पाबंदी?
Topics mentioned in this article