पाना चाहते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा निखार, तो जानें उनका से खास स्किन केयर रुटीन जिसे आप भी आजमा सकती हैं  

Celebrity Skin Care Routine: ऐसे कई सेलेब्स हैं जो आम सा स्किन केयर अपनाकर भी बेहद ग्लोइंग त्वचा पा लेती हैं. आप भी इन सेलेब्स की ही तरह अपनी स्किन को चमकदार और निखरा हुआ बना सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Katrina Kaif की तरह आपकी त्वचा भी निखर सकती है.

Skin Care: हेल्दी और निखरी त्वचा की चाह कौन नहीं रखता. वहीं, आज के जमाने में हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा चमकदार और निखरी बने. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actress) को देखकर एक ही ख्याल आता कि इनकी त्वचा की तरह हमारी स्किन इतनी परफेक्ट क्यों नहीं रहती. बता दें कि एक्ट्रेसस अपनी त्वचा को परफेक्ट रखने के लिए कई तरह के नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्किन केयर रुटीन के बारे में बताने वाले हैं जिसे फॉलो कर आप भी उनके जैसी त्वचा पा सकती हैं. आइए जानते हैं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी खूबसूरत स्किन के लिए क्या रूटीन फॉलो करती हैं.

चेहरे को एक या 5 मिनट, कब तक करना चाहिए स्क्रब, यहां जानिए कितनी देर Scrub करना है काफी 

कैटरीना कैफ का स्किन केयर रूटीन | Katrina Kaif Skin Care Routine 

सबसे पहले कैटरीना 2 गिलास गुनगुना पानी पीने से दिन की शुरुआत करती हैं. सुबह गुनगुना पानी पीने से शरीर के टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं. इसलिए आपके लिए भी सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी से करना फायदेमंद हो सकता है. 

गर्दन पर जम गया है मैल, दिखने लगी है काली, टैनिंग नहीं ले रही जाने का नाम तो लगाकर देख लें बस यह एक चीज 

Advertisement

बहुत सी एक्ट्रेसेस गुनगुना पानी पीने के बाद एक गिलास जौ के पानी का सेवन करती हैं. यह स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. इससे स्किन शाइनी बनती है और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं. जौ का पानी रोजाना पिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

इसके बाद बारी आती है फेस मसाज की. कई लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन फेस मसाज से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्किन पर चमक आती है. फेस मसाज करने के लिए आप अपने चेहरे पर सूट होने वाले किसी भी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे हथेली में दो बूंद लेकर उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे की अच्छे से मसाज करें. 
सुबह के समय चेहरे पर बर्फ मली जा सकती है. इसे आइस थेरैपी (Ice Therapy) कहते हैं. इससे त्वचा की पफीनेस कम होती है. साथ ही, फ्रेश भी महसूस होता है. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने के लिए भी बर्फ मल सकते हैं. मेकअप करने से पहले भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement
ये ज़ुल्फ अगर खुल्के गाना बनाना क्यों था संगीतकार रवि के लिए चैलेंजिंग | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article