Hair Growth Fruits: बालों को अंदरूनी रूप से बढ़ाने में असरदार हैं ये 5 फल, तेजी से होने लगेगी हेयर ग्रोथ 

Fruits For Hair Growth: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए फल खाए जाते हैं. लेकिन, कुछ फल ऐसे भी हैं जिनके सेवन से बालों को बढ़ने में मदद मिलती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Growth Diet: बाल बढ़ाने के लिए खाए जा सकते हैं कुछ फल. 

Healthy Diet: खानपान अगर अच्छा हो तो शरीर को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदे मिलते हैं. बालों की बात की जाए तो बालों को बढ़ाने और हेल्दी बनाए रखने में भी फल (Fruits) फायदेमंद साबित होते हैं. फलों में विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डाइट को बैलेंस्ड बनाते हैं. कई बार बालों का झड़ना (Hair Fall) बाहरी कारणों से होता है तो अंदरूनी रूप से पोषण की कमी भी बाल झड़ने का एक बड़ा कारण है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसे फल हैं जिन्हें खाकर बालों का झड़ना कम हो सकता है. 

पीले दातों को मोतियों सा चमका देगा यह एक नुस्खा, बस टूथपेस्ट में एक चीज मिलाकर करें ब्रश

बालों का झड़ना रोकने के लिए फल | Fruits To Stop Hair Fall 

बेरीज 

बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरीज, ब्लूबेरीज, रैस्पबेरीज और ब्लैकबेरीज विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होती हैं. इनमें विटामिन सी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा बेरीज कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ाती हैं जो बालों को मजबूती देने में असरदार है. बेरीज खाने पर बालों को अंदरूनी रूप से पोषण मिलता है. 

संतरा 

विटामिन सी से भरपूर संतरा (Orange) कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. संतरा खाने पर बालों को बढ़ने में, दोमुंहे बाल कम होने में और हेल्दी हेयर ग्रोथ होने में फायदा मिलता है. इसके अलावा संतरा एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में असरदार है. 

Advertisement
पपीता 

आमतौर पर पेट की सेहत दुरुस्त रखने के लिए पपीता खाया जाता है लेकिन पपीता बालों को अंदरूनी रूप से पोषण देने में भी फायदेमंद होता है. पपीता (Papaya) खाने पर शरीर को विटामिन ए, फोलेट, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना रोकने का काम करते हैं. 

Advertisement
अनानास 

हेयर फॉल रोकने में अनानास के फायदे भी नजर आते हैं. अनानास खाने पर शरीर को विटामिन सी मिलता है. यह कोलाजन के प्रोडक्शन में मददगार है और स्कैल्प को इंफ्लेमेशन से भी बचाता है. अनानास खाने पर शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. 

Advertisement
बाल झड़ने के क्या कारण हैं 
  • बाल कई अलग-अलग कारणों से झड़ना शुरू हो सकते हैं. तनाव बाल झड़ने का एक बड़ा कारण है. तनाव से बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है. 
  • अगर स्कैल्प की सही तरह से सफाई ना हो तो इससे भी बाल झड़ने लगते हैं. स्कैल्प पर जमी गंदगी और बिल्ड-अप बालों की दिक्कतें बढ़ा देते हैं. 
  • शरीर में हार्मोनल चेंजेस होने पर भी बालों का झड़ना बढ़ सकता है. हार्मोनल चेंजेस प्रेंग्नेंसी, मेनोपोज और पीसीओडी या पीसीओएस की दिक्कत में ज्यादा होते हैं. 
  • अगर किसी तरह की दवाइयां ली जा रही हैं तो उनके साइड इफेक्ट्स (Side Effects) से भी बालों के झड़ने की गति तेज होती है. 
  • बाल झड़ने की एक वजह केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना भी है. इसके अलावा प्रदूषण और धूप का असर भी बालों को डैमेज करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने जय श्रीराम का जवाब जय भवानी से देने की बात क्यों कही?
Topics mentioned in this article