उलझे, बिखरे और फ्रिजी बालों से हो चुकी हैं परेशान, तो यहां जानिए कैसे बनाएं बालों को मुलायम आसानी से 

Frizzy Hair Care: कई कारणों से बाल जरूरत से ज्यादा उलझे हुए नजर आने लगते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय इन बालों को सोफ्ट और शाइनी बनाने में असरदार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Frizzy Hair Home Remedies: इस तरह फ्रिजी बालों से मिलेगा छुटकारा.

Hair Care: बहुत सी लड़कियों के बाल ड्राई होकर जरूरत से ज्यादा फ्रिजी नजर आने लगते हैं. इन बालों पर अगर हाथ फैराया जाए तो उंगलियां बालों में अटक जाती हैं और अगर कंघी का इस्तेमाल करें तो कंघी बालों में फंस जाती है. ऐसे बालों तक जरूरी पोषण नहीं पहुंच पाता जिस कारण बालों का यह हाल हो जाता है. वहीं, धूप, धूल, मिट्टी गलत हेयर केयर या जरूरत से ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल भी फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) की वजह बनता है. आइए जानें घर पर ही आसानी से किस तरह इन फ्रिजी बालों की दिक्कत को दूर किया जा सकता है. 

सर्दियों में साड़ी को 5 तरह से करें स्टाइल, ठंड से बची रहेंगी और Saree में दिखेंगी ट्रेंडी और फैशनेबल 

फ्रिजी बालों के घरेलू उपाय | Frizzy Hair Home Remedies 

नारियल तेल और विटामिन ई 

एक विटामिन ई की गोली लें और उसके साथ 4 चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. इसे सिर पर जड़ों से सिरों तक लगाकर रखें और स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज भी करें. 40 मिनट बाद बालों को धो लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

Advertisement
अंडा और बादाम का तेल 

बालों को पोषण देने वाला यह हैयर पैक बेहद कमाल का असर दिखाता है. एक कटोरी में एक अंडा (Egg) लें और उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल मिला लें. आप बिना तेल के भी अंडे को बालों पर लगा सकती हैं. इसे सिर पर लगाएं और आधा घंटा रखने के बाद धो लें. बालों मुलायम हो जाएंगे. 

Advertisement

केला और शहद 


एक केला लेकर मसल लें. इसमें 2 चम्मच शहद (Honey) और एक तिहाई कप नारियल तेल या फिर बादाम का तेल मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. बालों पर शहद चमक लाता है तो केला चिकनाहट. 

Advertisement
शहद और दूध 


एक कटोरी में बालों के अनुसार बराबर मात्रा में शहद और दूध मिला लें. रूई से या फिर उंगलियों से इस मिश्रण को लें और बालों में अच्छे से लगा लें. स्कैल्प के साथ-साथ इसे बालों की लंबाई तक लगाएं. यह बालों को बेहद सोफ्ट (Soft Hair)और शाइनी बना देता है. 

Advertisement

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है मोरिंगा पाउडर, जानिए घर पर Moringa Powder बनाने का तरीका   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP और BJP में क्यों मची है ज्यादा धार्मिक दिखने की होड़? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article