चेहरे को एक या 5 मिनट, कब तक करना चाहिए स्क्रब, यहां जानिए कितनी देर Scrub करना है काफी 

Right Duration For Scrub: अक्सर ही लोग कई-कई मिनटों तक चेहरे पर स्क्रब मलते रहते हैं लेकिन इससे स्किन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. यहां जानिए स्क्रब करने की क्या है सही अवधि.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Scrub Face: चेहरे को स्क्रब करने का क्या है सही तरीका, जानें यहां. 

Skin Care: चेहरे को स्क्रब करने का मतलब होता है त्वचा को एक्सफोलिएट करना. एक्सफोलिएशन से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स निकलने लगती है. इसके अलावा, टैनिंग, वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और क्लोग्ड पोर्स को साफ करने के लिए भी चेहरे को एक्सफोलिएट (Exfoliate) किया जाता है. लेकिन, अक्सर स्क्रब करने में सबसे बड़ी गलती लोग यह कर देते हैं कि उनको पता ही नहीं होता कि चेहरा कितनी देर स्क्रब (Scrub) करना चाहिए और कितनी देर नहीं. बहुत लंबे समय तक अगर चेहरे को स्क्रब किया जाए तो त्वचा कट-फट सकती है, स्किन के बैरियर को नुकसान हो सकता है, स्किन डैमेज हो जाती है, चेहरे पर सूक्ष्म खरोंचे पड़ सकती हैं और स्किन पर चमक नहीं बल्कि बेजानपन नजर आने लगता है. जरूरत से ज्यादा देर स्क्रब करने पर त्वचा का रूखापन भी बढ़ता है. ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि स्किन को एक मिनट स्क्रब करना चाहिए या फिर 5 मिनट या उससे ज्यादा. यहां जानिए स्क्रब करने की सही अवधि और स्क्रब करने से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में. 

गर्दन पर जम गया है मैल, दिखने लगी है काली, टैनिंग नहीं ले रही जाने का नाम तो लगाकर देख लें बस यह एक चीज 

चेहरे को कितनी देर करना चाहिए स्क्रब | For How Long Should You Scrub Your Face 

अगर आप अपने चेहरे को स्क्रब करने के लिए फिजिकल एक्सफोलिएटर चुन रहे हैं, जैसे क्रीम या कोई पेस्ट, तो आपको अपना चेहरा एक से डेढ़ मिनट तक ही स्क्रब करना चाहिए. चेहरे पर स्क्रब को एक से डेढ़ मिनट मलें और फिर पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें. 4 से 5 मिनट तक स्क्रब करने की गलती ना करें इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है. 

Advertisement

कहीं आपका पार्टनर भी तो आपसे नाखुश नहीं है, जानिए रिश्ते में बढ़ती दूरी के क्या होते हैं संकेत

हफ्ते में कितने दिन करें स्क्रब 

चेहरे को हफ्ते में एक बार स्क्रब किया जा सकता है या फिर ज्यादा से ज्यादा 2 बार. स्किन को इससे ज्यादा स्क्रब करने की जरूरत नहीं होती है. चेहरा स्क्रब करने पर बेहतर तरह से क्लेंज होता है और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को त्वचा सही तरह से सोख पाती है. लेकिन, बहुत ज्यादा बार स्क्रब करने से स्किन सेंसिटिव होकर डैमेज (Skin Damage) हो सकती है. 

Advertisement
कितना स्क्रब इस्तेमाल करना चाहिए 

हथेली पर नहीं बल्कि स्क्रब को हमेशा उंगलियों की मदद से निकाला जाता है. आधी या एक उंगली के बराबर स्क्रब लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए पूरे चेहरे पर मलें. 

Advertisement
तेज या धीमे कैसे करना चाहिए स्क्रब 

चेहरे को हमेशा हल्के हाथों से स्क्रब करना चाहिए. स्क्रब ऐसा चुनें जिसके ग्रेन्यूल्स बेहद छोटे हों. बड़े ग्रेन्यूल्स वाले स्क्रब से त्वचा को नुकसान हो सकता है. स्क्रब को धीमे हाथों से चेहरे पर मलकर धो लें. इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर स्किन स्क्रब से इरिटेट हो रही है तो चेहरे को स्क्रब नहीं करना चाहिए. किसी तरह की चोट या एक्टिव एक्ने पर भी स्क्रब करने से परहेज करना चाहिए. 

Advertisement
ये ज़ुल्फ अगर खुल्के गाना बनाना क्यों था संगीतकार रवि के लिए चैलेंजिंग | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal ने खुद कहा कि Atishi Temporary मुख्यमंत्री है: Alka Lamba
Topics mentioned in this article