रूखेपन से चेहरे की त्वचा निकल रही है पपड़ी की तरह तो अब ना हों परेशान, इन तरीकों से Flaky Skin हो जाएगी ठीक 

Flaky Skin Home Remedies: कई कारणों के चलते त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है और उससे पपड़ी छूटती हुई नजर आने लगती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बेहद काम आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Flaky Skin Remedies: चेहरे से पपड़ी छूटने की दिक्कत इस तरह होगी दूर. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह मिलेगा रूखी त्वचा से निजात.
  • चेहरे पर लौट आएगी नमी.
  • फ्लेकी स्किन हो जाएगी दूर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: त्वचा को पर्याप्त नमी और पोषण ना मिलने के कारण ड्राई स्किन की दिक्कत हो जाती है. ड्राई स्किन (Dry Skin) की दिक्कत जरूरत से ज्यादा बढ़ जाने पर पपड़ी निकलने लगती है. जाहिर सी बात है त्वचा से पपड़ी छूटना ना ही स्वस्थ स्किन की पहचान है और ना ही इससे चेहरा देखने में अच्छा लगता है. ऐसे में कुछ आम घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. असल में घर की ऐसी कई चीजें हैं जो स्किन के रूखेपन को दूर कर देती हैं जिससे फ्लेकी स्किन (Flaky Skin) से छुटकारा भी मिलता है और त्वचा एकबार फिर निखरने लगती है. 

त्वचा पर इस तरह लगाएं चावल का आटा, झाइयों से लेकर दाग-धब्बे तक हो जाएंगे हल्के 


फ्लेकी स्किन के घरेलू उपाय | Flaky Skin Home Remedies 

स्किन के जरूरत से ज्यादा रूखे होने के कई कारण हो सकते हैं. त्वचा को जरूरी नमी ना मिलना, मौसम में बदलाव, हवा का अत्यधिक शुष्क होना, हीटर के आगे बैठे रहना, गर्म पानी से नहाना या मुंह धोना, सख्त केमिकल्स का इस्तेमाल करना या बार-बार मुंह धोते रहना आदि. इस दिक्कत को कुछ चीजों से दूर करने की कोशिश की जा सकती है. 

नारियल का तेल 


ड्राई स्किन के लिए नारियल का तेल किसी वरदान से कम साबित नहीं होता. इस तेल को लगाने पर त्वचा को जरूरी फैटी एसिड्स मिलते हैं जो नमी को लॉक कर देते हैं. इस्तेमाल के लिए आप दिन में एक से 2 बार नारियल का तेल (Coconut Oil) लगा सकते हैं. इसे रातभर चेहरे पर लगाकर सोया भी जा सकता है. 

एलोवेरा जैल 


त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करने में एलोवेरा का भी अच्छा असर देखने को मिलता है. इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की ताजा पत्ती को काटकर गूदा निकाल लें या फिर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ घंटे बाद चेहरा धो लें. रातभर लगाकर रखना भी अच्छा चुनाव होगा. 

ग्लिसरिन 


ग्लिसरिन से स्किन को जरूरी नमी मिलती है और चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है. यह स्किन पर होने वाली खुजली से भी छुटकारा दिला देगा. एक कटोरी में एक चम्मच ग्लिसरिन और एक चम्मच गुलाबजल को लेकर मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और एक घंटे बाद चेहरा धो लें. रोजाना इस्तेमाल करने पर ड्राई स्किन की दिक्कत दूर हो जाएगी. 

मुल्तानी मिट्टी 


आमतौर पर चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) लगाई जाती है. लेकिन, इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे के रूखेपन से भी निजात दिलाने में मुल्तानी मिट्टी असरदार साबित होती है. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दूध या शहद और एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार लगाने पर भी असर दिख जाएगा. 

Advertisement

चाहती हैं सुबह उठते ही निखरी और खिलखिलाती नजर आए त्वचा, तो डाइट में शामिल कर लीजिए ये 5 चीजें 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत
Topics mentioned in this article