विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

यशोधरा राजे से मनोज तिवारी तक, Video बनाकर दिया #FitnessChallenge का जवाब

#FitnessChallenge की शुरुआत युवा और खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने की. इन्होंने 21 मई को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फिटनेस वीडियो पोस्ट किया.

यशोधरा राजे से मनोज तिवारी तक, Video बनाकर दिया #FitnessChallenge का जवाब
यशोधरा राजे से डॉ. हर्षवर्धन तक, कैसे ये मंत्री Video बनाकर दे रहे हैं #FitnessChallenge का जवाब
नई दिल्ली: #HumFitTohIndiaFit ये हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी शुरुआत युवा और खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने की. इन्होंने 21 मई को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फिटनेस वीडियो पोस्ट कर बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन, इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार गोल्ड जीत चुकीं सिंगल बैडमेंटन प्लेयर साइना नेहवाल को #FitnessChallenge दिया. अब इस चैलेंज का सिलसिला बहुत आगे निकल चुका है और इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्टर्स तक शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही स्पोर्ट्सपर्सन और मंत्री भी पीछे नहीं. यहां वीडियो में देखिए किन पॉलिटिशियन्स से किया इस फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट. 

विराट से लेकर मिताली राज तक सबने इस तरह दिया खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के #FitnessChallenge का जवाब​

वीडियो में यशोधरा राजे सिंध‍िया ट्रेडमील पर दौड़ती पर एक्सरसाइज़ कर रही हैं. इसके बाद उन्होने सूर्य नमस्कार भी किया. 
   डॉ. हर्षवर्धन भी पार्क में वॉक करते दिख रहे हैं.  सिविल एविएशन राज्य मंत्री भी #FitnessChallenge को एक्सेप्ट करते दिखे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com