Diabetes के मरीज रायते में मिलाकर खा सकते हैं ये हरे पत्ते, ब्लड शुगर कम होने में मिलती है मदद 

High Blood Sugar Levels: डायबिटीज के मरीज को उन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है जो ब्लड शुगर कम करने में सहायक हों. ये पत्ते भी इसी सूची में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diabetes Diet: इन पत्तों का रायता डायबिटीज में होता है फायदेमंद. 

Blood Sugar Levels: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो वर्तमान में तेजी से बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार साल 2030 आते-आते डायबिटीज (Diabetes) वैश्विक स्तर पर 7वें नंबर पर सबसे घातक बीमारी बन जाएगी. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को खासतौर से अपने खानपान (Diet) पर ध्यान देने की जरूरत होती है. डाइट में ज्यादा से ज्यादा उन चीजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है जो शरीर के हाई ब्लड शुगर लेवल्स को कम करने का काम करें. इसी तरह अगर आप रायते का सेवन करते हैं तो मेथी के पत्तों (Fenugreek Leaves) को भी डाल सकते हैं. इनसे मिलने वाले फायदे आप खुद ही जान लीजिए. 

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए खाए जा सकते हैं ये 5 Anti-Aging Food, जानिए कौनसी हैं ये चीजें 


डायबिटीज में मेथी के पत्ते | Fenugreek Leaves in Diabetes 


मेथी के पत्ते ऐसा हर्ब हैं जो लगभग हर भारतीय परिवार में पकाए व खाए जाते हैं. इन पत्तों में कई तरह के पोषक तत्व जैसे फॉलिक एसिड, रीबोफ्लिन, कॉपर, पौटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, विटामिन ए, बी6, सी और विटामिन के पाए जाते हैं. इस चलते इन्हें सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज की बात करें तो डायबिटीज में भी इनका कुछ कम असर देखने को नहीं मिलता. यह सोल्यूबल फाइबर से भरपूर होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट्स के एब्जोर्पशन को कम करके पाचन को धीमा करते हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement

मेथी के पत्तों से भी ज्यादा मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डायबिटीज में फायदेमंद साबित होते हैं. यह दाने ब्लड ग्लुकोज को कम करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, इनका सेवन टाइप 2 डाइबिटीज में भी किया जा सकता है. 

Advertisement


डायबिटीज में मेथी का पानी (Fenugreek Water) भी पिया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए मेथी को गर्म पानी में रातभर भिगोकर रखें और सुबह छानकर पिएं. इसके अलावा इन दानों को पानी में उबालकर और ठंडा करके भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

डॉ. पी.एस फाडके के अनुसार आप मेथी में और भी कई मसाले डालकर इसका असर बढ़ा सकते हैं. इसके लिए मेथी के दानों का पाउडर लें और उसमें थोड़ी हल्दी और आंवला के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पाउडर का रोजाना 3 बार एक चम्मच सेवन किया जा सकता है. 
 

Advertisement

Viral: जब पिता ने छोटे बच्चे से खाने का बिल देने के लिए कहा तो उसका जबाव सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी