विज्ञापन
Story ProgressBack

फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये 3 असरदार नुस्खा, 1 हफ्ते में हो जाएगी ठीक

Gharelu nuskha : हम आपको इस आर्टिकल में 3 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे फटी एड़ियां की परेशानी से आपको 1 हफ्ते में राहत महसूस होना शुरू हो जाएगी. 

Read Time: 3 mins
फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये 3 असरदार नुस्खा, 1 हफ्ते में हो जाएगी ठीक
Banana mask : केले में विटामिन ए, सी और बी6 से होता है जो सूखी एड़ियों को नरम करेगा.

Cracked heel remedy : सूखी, फटी एड़ियों की समस्या ऐसी है जिससे कई लोग परेशान हैं. जैसे चेहरे पर पड़े मुंहासे के निशान को ठीक करना मुश्किल होता है, वैसे ही एड़ियों में पड़ी दरारों को भी भरना टाइम टेकिंग है. फटी एड़ियों की समस्या कई बार गंभीर रूप भी ले लेती है. इससे खून भी आने लगता है जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. इसलिए क्रैक्ड हील की शुरूआत में ही इसके उपचार की तरफ ध्यान देना चाहिए. आपको बता दें कि स्किन से जुड़ी इस परेशानी का इलाज एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों में है. ऐसे में हम आपको 3 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे फटी एड़ियों के दर्द  से 1 हफ्ते में राहत महसूस होना शुरू हो जाएगा. 

फटी एड़ियों के लिए 3 घरेलू नुस्खे

वैसलीन + नींबू रस

Latest and Breaking News on NDTV

सामग्री:

1 चम्मच वैसलीन या कोई भी पेट्रोलियम जेली
1 चम्मच नींबू का रस

विधि:

1 चम्मच वैसलीन को 1 चम्मच ताजे निचोड़े हुए नींबू के रस के साथ मिलाएं. अब आप गर्म या गुनगुने पानी में अपने पैरों को 10 मिनट तक भिगोएं. फिर थपथपाकर सुखा लीजिए. इसके बाद वैसलीन-नींबू के रस के मिश्रण को अपनी एड़ियों और पैरों पर लगाएं. इस पेस्ट को पूरी रात लगा रहने दें फिर अगली सुबह पैर को धो लें और अच्छे से मॉइश्चराइज कर लीजिए. 

वजन घटाना चाहते हैं तो फिर ऐसे खाएं पपीते का बीज, फास्ट होगा वेट लॉस

केला  + शहद

Latest and Breaking News on NDTV

सामग्री:

2 पके केले
1 चम्मच शहद (वैकल्पिक)

विधि:

पके केले को अच्छी तरह मसल लीजिए. आप चाहें तो इस मास्क में शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. फिर इसे अपनी एड़ियों पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. फिर एक मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा लीजिए. आपको बता दें कि केले में विटामिन ए, सी और बी6 से होता है जो सूखी एड़ियों को नरम करेगा और उन्हें कोमल बनाए रखेगा.

सिरका + चावल का आटा +  शहद

Latest and Breaking News on NDTV

सामग्री:

2 बड़े चम्मच चावल का आटा
1 बड़ा चम्मच सिरका
1 छोटा चम्मच शहद

विधि:

2 बड़े चम्मच चावल का आटा, 5-6 बूंद सिरका और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब अपने पैरों को लगभग 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं और फिर इस मिश्रण को अपनी एड़ियों पर लगाएं. डेड स्किन को हटाने के लिए 5-10 मिनट तक अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखा लीजिए. नमी को बनाए रखने के लिए फुट क्रीम अप्लाई करें.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Baba Venga's prediction : क्या है बाबा वेंगा की साल 2024 की डरावनी भविष्यवाणी, जानिए यहां
फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये 3 असरदार नुस्खा, 1 हफ्ते में हो जाएगी ठीक
डॉक्टर ने बताई बाल झड़ने से जुड़ी जरूरी बातें, इस वजह से लगातार गिरने लगते हैं बाल
Next Article
डॉक्टर ने बताई बाल झड़ने से जुड़ी जरूरी बातें, इस वजह से लगातार गिरने लगते हैं बाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;