Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन

पिता को समर्पित यह दिन हर साल जून के महीने में मनाया जाता है. यहां कुछ ऐसे ही मैसेजेस दिए गए हैं जो आप अपने पापा को भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर यकीनन पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फादर्स डे पर इस तरह करें पापा को खुश. 
नई दिल्ली:

पिता के समर्पण, प्रेम और जिम्मेदारी के सम्मान के रूप में हर साल जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इस साल यह दिन 16 जून को पड़ रहा है. पापा निस्वार्थ होकर बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. कई बार तो बच्चों को चार जोड़ी नए कपड़े दिला लाते हैं लेकिन अपने लिए एक शर्ट लेना भी सही नहीं समझते. पिता के इसी त्याग भाव को समर्पित है पितृ दिवस यानी फादर्स डे. आप भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं तो फादर्स डे पर यहां दिए कुछ शुभकामना संदेश (Wishes) उन्हें भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर यकीनन पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी और उनका दिन खास बन जाएगा. 

Father's Day: इस साल फादर्स डे पर पापा के साथ घूमने का बना लीजिए प्लान, परफेक्ट हैं ये 5 जगहें 

फादर्स डे के विशेज | Father's Day Wishes 

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता. 

हैप्पी फादर्स डे! 

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Advertisement

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है 
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Advertisement

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Advertisement

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आये जो बच्चों के काम. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Advertisement

मुझे रख दिया छांव मं खुद जलते रहे धूप में, 
मैंने देखा है ऐसे एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.  
हैप्पी फादर्स डे! 

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चों पर नहीं आने देते ऐसे होते हैं पिता.
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा, वही मेरा भगवान हैं. 
हैप्पी फादर्स डे! 

पापा मिले तो मिला प्यार, 
मेरे पापा मेरा संसार, 
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ, 
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार. 
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article