चेहरा जरूरत से ज्यादा ऑयली दिखता है तो फेस धोने में ना करें यह गलती, स्किन पर निखार बना रहेगा

ऑयली स्किन की दिक्कत दूर करने के लिए इस तरह धोया जा सकता है चेहरा. जानिए किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Skin Care: चेहरा जरूरत से ज्यादा ऑयली हो जाता है तो चिपचिपा नजर आने लगता है. इससे चेहरे का निखार भी कहीं छिन सा जाता है और स्किन मुरझाई हुई दिखती है सो अलग. ऐसे में स्किन पर ग्लो बनाए रखने और इस ऑयली स्किन (Oily Skin) की दिक्कत को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा तिगड़म लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखकर भी त्वचा से एक्सेस ऑयल को दूर रखा जा सकता है. क्या आप जानते हैं चेहरा धोने जैसे आसान से काम को भी लोग गलत तरह से करते हैं जिससे स्किन पर सीबम का प्रोडक्शन बढ़ता है और चेहरा ऑयली दिखने लगता है. यहां जानिए फेस वॉश (Face Wash) करने से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में. 

अगर आपकी नाक के ऊपर भी दिखने लगी है लकीर तो छोड़ दें यह एक काम, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह 

फेस वॉश की गलतियां जिनसे स्किन ऑयली होती है | Face Wash Mistakes That Cause Oily Skin 

मेकअप ना छुड़ाना 

अगर मेकअप सही तरह से ना छुड़ाकर हड़बड़ी में चेहरा धो लिया जाएगा तो इसे स्किन पर मेकअप की अशुद्धियां त्वचा पर चिपकी रह जाती हैं जिससे स्किन ऑयली नजर आती है. वहीं, फेस वॉश अपना असर तभी सही तरह से दिखा पाता है जब चेहरे पर मेकअप और डेड स्किन सेल्स चिपकी ना रहें. 

Advertisement
चेहरे को ज्यादा एक्सफोलिएट करना 

स्किन को एक्सफोलिएट करने यानी स्क्रब करने से त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. लेकिन, बहुज ज्यादा स्किन एक्सफोलिएट की जाए तो इससे स्किन की इरिटेशन बढ़ सकती है. ओवर एक्सफोलिएट करने से भी सीबम का प्रोडक्शन ज्यादा होता है जो त्वचा को ऑयली बनाता है. इसीलिए ग्रेन्यूल्स वाले फेस वॉश खरीदने से परहेज करना चाहिए.

Advertisement
बार-बार चेहरा धोना 

स्किन ऑयली होती है तो हमें लगता है बार-बार चेहरा धोने पर स्किन से एक्सेस ऑयल हट जाएगा लेकिन होता इससे बिल्कुल उलट है. बार-बार फेस वॉश करने पर स्किन का बैरियर खराब हो सकता है. इससे स्किन ड्राई होने लगती है जिससे त्वचा पर प्राकृतिक तौर पर सीबम (Sebum) का प्रोडक्शन बढ़ता है. आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं और अनजाने में स्किन को और ज्यादा ऑयली बना लेते हैं. 

Advertisement
चेहरे को हाइड्रेट ना करना 

स्किन चाहे कितनी ही ऑयली हो उसे हाइड्रेशन की जरूरत होती है. स्किन का हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत होती है. अगर ऑयली स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइश्चराइजर लगाया जाए तो स्किन ग्लोइंग बनती है और निखरी हुई नजर आती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal आज देंगे इस्‍तीफा, कौन होगा Delhi का नया मुख्‍यमंत्री?
Topics mentioned in this article