एक्सपर्ट से जानिए धूप से काले हुए हाथ-पैरों से कैसे हटाएं टैनिंग, इस एक घरेलू नुस्खे से ही बन जाएगी बात 

Tanning Home Remedies: धूप में हाथ-पैर लगभग हमेशा ही खुले रहते हैं जिस चलते उनपर टैनिंग हो जाती है. इस टैनिंग से छुटकारा पाने का बेहद आसान तरीका जान लीजिए एक्सपर्ट से. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
How To Remove Tanning: धूप से हुई टैनिंग इस तरह होगी दूर. 

Skin Care: जरूरत से जरा भी ज्यादा धूप में त्वचा को बिना ढके छोड़ देने का असर टैनिंग के रूप में ही दिखता है. टैनिंग होने पर त्वचा सामान्य नजर नहीं आती और उसकी रंगत पर फर्क पड़ता है. टैनिंग (Tanning) देखने पर मैल जैसी भी दिखती है और कई बार तो लोग देखकर यह तक कह देते हैं कि आप हाथ-पैर नहीं धोते हैं. आप भी अगर हाथ-पैरों की टैनिंग से परेशान हैं तो यहां जानिए एक्सपर्ट से इस टैनिंग को दूर करने का ऐसा नुस्खा जो हाथ-पैरों को कुछ ही दिनों में एकदम चमका देगा. 

बालों को करना चाहती हैं घुटनों तक लंबा तो प्याज से बना लीजिए सीरम, इस Onion Serum का दिखेगा तेजी से असर 

टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Tanning 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पेज बिजल गड़ा मेकओवर्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए जो नुस्खा दिया गया है उसे आप भी आसानी से बनाकर आजमा सकती हैं. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको जरूरत के अनुसार हल्दी (Turmeric) लेकर तवे पर भून लेनी है. जब हल्दी डार्क ब्राउन हो जाए तो इसे कटोरी में निकाल लें. अब इसमें पेस्ट बनाने जितना कच्चा दूध (Raw Milk) मिला लें. 
इसके बाद इस मिश्रण में शहद मिलाएं. इस पेस्ट को आप अपने हाथ और पैरों पर लगा सकते हैं. इस टैनिंग रिमूवल मास्क से टैनिंग हटने में कमाल का असर नजर आता है. 

Advertisement

बादाम से बने ये 4 फेस पैक्स लगाकर देख लीजिए एक बार, चांदनी सी चमक आ जाएगी चेहरे पर 

Advertisement
ये तरीके भी आ सकते हैं काम 
  • टैनिंग दूर करने के लिए घर के और भी कुछ नुस्खे हैं जो आजमाकर देखे जा सकते हैं. एक नींबू (Lemon) लें और उसके रस में शहद मिला लें. इस मिश्रण को टैन हुई स्किन पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 
  • दही का मास्क भी टैनिंग दूर करने में कमाल का असर दिखाता है. इसे लगाने के लिए डेढ़ चम्मच दही को हाथ और पैरों पर मलें और कुछ देर रखने के बाद धो लें. दही में चावल का आटा डालकर स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है. 
  • पपीते का गूदा भी टैनिंग दूर करने में असरदार होता है. इसे त्वचा पर 5 मिनट मलने के बाद कुछ देर लगाए रखें और फिर धो लें. नियमित इस्तेमाल से स्किन से टैनिंग भी हटती है और स्किन मुलायम भी नजर आती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे
Topics mentioned in this article