कॉफी नहीं बल्कि इन चीजों से मिलती है इंस्टेंट एनर्जी, खाते ही शरीर में आ जाती है फुर्ती

Energy Boosting Foods: अक्सर ही जब थकान महसूस होती है या ऑफिस में बैठे-बैठे नींद आती है तो व्यक्ति फटाफट कॉफी पी लेता है. लेकिन, कुछ फूड्स एनर्जी देने में कॉफी से भी अच्छा असर दिखाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Instant Energy Foods: शरीर को फुर्तीला बनाते हैं 

Healthy Foods: शरीर में चुस्ती ना महसूस हो तो व्यक्ति एनर्जी ड्रिंक्स वगैरह पीने लगता है. कई बार लोग कॉफी भी लगातार इसलिए पीते रहते हैं ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे. लेकिन, जरूरत से ज्यादा कॉफी (Coffee) पीने के अपने ही अलग नुकसान होते हैं. ऐसे में कुछ खानपान की चीजें ऐसी हैं जो इंस्टेंट एनर्जी देने में असर दिखाती हैं. इन फूड्स को खाकर शरीर में स्फूर्ति आ जाती है, नींद दूर होती है और चुस्त महसूस करता है. आप भी इन फूड्स को अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं या फिर जब भी एनर्जी कम महसूस हो तो इन्हें खा सकते हैं. 

घुटनों तक लंबे करने हैं बाल तो इस तेल को घर पर बनाकर लगाना कर दीजिए शुरू, घनी हो जाएंगी लटें  

इंस्टेंट एनर्जी देने के लिए फूड्स | Foods For Instant Energy 

केला 

शरीर की एनर्जी स्टोर करने और एनर्जी बढ़ाने के लिए केले (Banana) खाए जा सकते हैं. केले में पौटेशियम, फाइबर, विटामिन और कार्ब्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में इन फू्ड्स को खाने पर शरीर की एनर्जी बूस्ट हो जाती है. 

चेहरे पर दिखने वाली गहरी झाइयां भी इन फेस पैक्स से हो सकती हैं हल्की, घर में बनाकर ऐसे लगा सकते हैं ये पैक्स

सूखे मेवे 

सूखे मेवे शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देते हैं और साथ ही भूख को दूर भी करते हैं. जब भी आपको अपनी एनर्जी बहुत लो फील हो तो मुट्ठीभर सूखे मेवे (Dry Fruits) खा सकते हैं. सूखे मेवे खाने पर एनर्जी लंबे समय तक बनी रहती है. 

अंडे 

अंडे प्रोटीन के भरपूर स्त्रोत होते हैं. इनमें विटामिन और खनिज की भी अच्छी मात्रा होती है. अंडों में बी विटामिन होते हैं जो फूड को एनर्जी में बदलते हैं. इसके अलावा, अंडे खाने पर पेट लंबे समय तक भरा रहता है और वजन कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
दही 

दही में प्रोटीन होता है जिस चलते इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. दही में कुछ बेरीज डालकर खाई जाएं तो पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है और बार-बार भूख नहीं लगती है. 

पालक 

आयरन से भरपूर फूड्स भी शरीर को ऊर्जा देते हैं. पालक, चुंकुंदर और बींस आयरन से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने पर शरीर को ऊर्जा मिलती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article