चाहते हैं बढ़ने लगें बाल तो खाना शुरू कर दीजिए ये चीजें, Hair Growth होने लगेगी और लटें बनेंगी घनी

Diet For Hair Growth: ऐसे बहुत से फूड हैं जिन्हें खाने पर बाल बढ़ने में मदद मिलती है. आप भी चाहते हैं लंबे होने लगें बाल तो डाइट में शामिल कर लीजिए ये चीजें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Growth Foods: इन चीजों को खाने पर बढ़ेंगे बाल. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह लंबे होंगे बाल.
  • हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद.
  • डाइट में शामिल करें ये फूड.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Hair Growth: लंबे घने बाल पाने की आखिर किसकी इच्छा नहीं होती. लेकिन, अक्सर तरह-तरह के नुस्खे अपनाने के बाद भी बाल बढ़े होने में मदद नहीं मिलती. बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए बहुत सी चीजें काम आती हैं. लेकिन, इन चीजों को आपको बालों पर लगाना नहीं है बल्कि खाना है. अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करने पर अंदरूनी रूप से बाल बढ़े होते हैं, साथ ही शरीर को वो सभी पोषक तत्व मिलते हैं जो हेल्दी हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए आवश्यक है. 

चेहरे के एक्ने और पिंपल्स को दूर करने के लिए लगाएं ये 4 फेस पैक, दालचीनी भी आएगी काम


बाल बढ़ाने के लिए फूड्स | Foods For Hair Growth 

अंडा 


बालों को पर्याप्त प्रोटीन (Protein) देने के लिए आप अंडे खा सकते हैं. प्रोटीन से भरपूर अंडे डाइट में शामिल करने आसान भी हैं और बालों के लिए अच्छे भी. आप रोजाना नाश्ते में अंडे खा सकते हैं और चाहें तो शाम के वक्त भी अंडों का सेवन किया जा सकता है. 

पालक 


बालों के लिए पालक खाना इसलिए फायदेमंद है क्योंकि पालक आयरन से भरपूर होता है. शरीर में आयरन की कमी होने पर बाल झड़ने (Hair Fall) लगते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी डाइट में भरपूर आयरन लें. 

Advertisement

सूखे मेवे 


बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड्स का सेवन करना अच्छा है. सूखे मेवे जैसे बादाम और अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा पायी जाती है. आप चाहें तो स्नैक्स में अलसी के बीज भी खा सकते हैं. 

Advertisement

खट्टे फल 


विटामिन सी शरीर में आयरन सोखने में मदद करता है. इस चलते खानपान में खट्टे फल शामिल करना भी फायदेमंद होता है. साथ ही, स्कैल्प के लिए भी विटामिन सी अच्छे साबित होते हैं. संतरा और नींबू डाइट में शामिल करने के लिए अच्छे हैं. 

Advertisement

गाजर 


विटामिन ए से भरपूर गाजर हेयर ग्रोथ डाइट (Hair Growth Diet) में शामिल किया जा सकता है. विटामिन ए स्कैल्प को नेचुरल सीबम बनाने में मदद करता है और बालों की जड़ों को भी स्वस्थ रखता है. 

Advertisement

बालों के लिए क्यों है नारियल का तेल अच्छा और किस हेयर टाइप के लोगों को लगाना चाहिए Coconut Oil, जानें यहां 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? जानिए
Topics mentioned in this article