बासी रोटी को डायबिटीज में इस तरह खाना कर दीजिए शुरू, ब्लड शुगर कम होने में दिख सकता है असर 

Diabetes Control: डायबिटीज होने पर शरीर को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें घेरने लगती हैं. यहां जानिए डायबिटीज के मरीज किस तरह कर सकते हैं बासी रोटी का सेवन. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Diabetes Diet: डायबिटीज में इस तरह खाई जा सकती है बासी रोटी. 
istock

Diabetes: हमारे घरों में आमतौर पर बासी रोटी खाई ही जाती है. लेकिन, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो सुबह की रोटी शाम के समय या रात में बनाई रोटी सुबह के समय खाने से हिचकिचाते हैं और परहेज करते हैं. लेकिन, अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो यह बासी रोटी (Stale Roti) आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि, बासी रोटी को 15 घंटों से ज्यादा रखा जाए तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है और कई तरह से शरीर को प्रभावित करती है. लेकिन, 12 से 14 घंटों पहले बनाई रोटी को खाया जा सकता है. यहां जानिए डायबिटीज में किस तरह बासी रोटी (Basi Roti) का सेवन किया जा सकता है और इससे और कौन-कौनसे फायदे शरीर को मिलते हैं. 

दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार

डायबिटीज में बासी रोटी खाना | Eating Stale Roti In Diabetes 

रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इसमें विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पौटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. डायबिटीज के लोग भी इस बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं और खासतौर से बासी रोटी का सेवन फायदेमंद साबित होता है. इस रोटी को खाने के लिए बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोएं और फिर इसका सेवन करें. 

इस बात का ध्यान रखें कि बासी रोटी ठंडे दूध (Cold Milk) में ही भिगोनी है गर्म दूध में नहीं. खाने से पहले बासी रोटी को कम से कम 10 से 15 मिनट तक भिगोकर रखें. आप दिन में किसी भी समय इस रोटी का सेवन कर सकते हैं. 

ये फायदे भी मिलते हैं 
  • बासी रोटी का सेवन सिर्फ डायबिटीज में ब्लड शुगर (Blood Sugar) कम करने में ही फायदेमंद नहीं है बल्कि यह शरीर के लिए और भी कई तरह से लाभकारी साबित होता है. बासी रोटी सुबह के समय ठंडे दूध में भिगोकर खाने पर ब्लड प्रेशर सामान्य रहने में भी मदद मिलती है. 
  • पेट की दिक्कतें दूर करने के लिए भी बासी रोटी खाई जा सकती है. गैस, कब्ज और एसिडिटी होने पर बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोकर खाने पर फायदा मिलता है. 
  • शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए भी बासी रोटी खाई जा सकती है. 

वजन करना है कम तो इस तरह खाना शुरू कर दें शिमला मिर्च, डाइट में करें शामिल और देखें सेहत पर असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई, कई दिग्‍गज पहुंचे

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident
Topics mentioned in this article