सर्दियों में अलसी बीज खाने से शरीर पर पड़ता है बुरा या अच्छा असर, जानिए यहां

सर्दियों में अलसी (Flax seeds) के बीज खाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन इसके सेवन से जुड़ी कुछ सावधानियों का ध्यान रखना भी जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलसी बीज में फाइबर की ज्यादा होती है. अत्यधिक सेवन से पेट में गैस, सूजन और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Alsi beej khane ke kya hain fayde : सर्दी के मौसम में लोग अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करते हैं, जो उनके शरीर को गरम रखे. अपनी विंटर डाइट में चिया सीड्स भी शामिल करते हैं. सर्दियों में अलसी (Flax seeds) के बीज खाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन इसके सेवन से जुड़ी कुछ सावधानियों (flax seeds side effects) का ध्यान रखना भी जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं सर्दियों में अलसी बीज खाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है..

आंतों में जमी गंदगी करना है साफ, इस बीज का पानी करेगा आपकी हेल्प, डेली रूटीन में पीने से मिलेगा आराम

अलसी के बीज खाने के क्या हैं फायदे - What are the benefits of eating flax seeds

शरीर को गरम रखता है - Keep body warm

अलसी बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो शरीर को प्राकृति गर्माहट प्रदान करने में मदद करते हैं. असल में अलसी बीज में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है.

Advertisement
रखता है हाइड्रेट - keep body hydrate 

अलसी बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद करता है और उसे नमी प्रदान करते हैं. इससे त्वचा में निखार और चमक बनी रहती है.

Advertisement
वजन करता है कंट्रोल - Weight management

यह हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. अलसी बीज में फाइबर की उच्च मात्रा होती है, जो आपको ओवरईट करने से भी रोकता है. जिससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है.

Advertisement

अलसी बीज के नुकसान - Disadvantages of flax seeds

अलसी बीज में फाइबर की ज्यादा होती है. ऐसे में पेट में गैस, सूजन और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं...

Advertisement

कैसे खाना चाहिए अलसी बीज - how to eat flax seeds

कच्चे बीजों को खाने से बचना चाहिए और इन्हें भूनकर या पीसकर खाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party
Topics mentioned in this article