जब भी भूकंप के झटके महसूस हों तुरंत करें ये काम.
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो कहीं भी और कभी भी आ सकती है. भूकंप के झटके कहीं हल्के महसूस होते हैं तो कहीं इतने तीव्र होते हैं कि तबाही का कारण बन जाते हैं. भुकंप (Earthquake) सुनामी, भूस्खलन और बड़ी-बड़ी इमारतों के धराशायी होने का कारण भी बनता है. ऐसे में व्यक्ति को हर स्थिति के लिए खुद को तैयार रखा जरूरी होता है. अगर आप घर में हैं या फिर कहीं बाहर हैं और असमय कभी भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं तो आपको कुछ अहम बातें पता होनी जरूरी हैं. इन बातों को ध्यान में रखकर आप खुद को और अपने परिवार को भूकंप में सुरक्षित रख सकते हैं.
यूरिक एसिड को कम करने में रामबाण साबित होती हैं ये आयुर्वेदिक चीजें, जानिए इनका कैसे करते हैं सेवन
भूकंप आने पर क्या करें
- अगर आप घर में हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने पर टेबल या डेस्क के नीचे बैठें और खुद को कवर करके इंतजार करें. दीवारों के पास खड़े हों या बैठें, खिड़कियों और हैवी फर्नीचर के आसपास ना रहें.
- घर के बाहर हैं तो बिल्डिंग्स, पावर लाइंस और चिमनियों से दूर रहें जो आपके ऊपर गिर सकते हैं.
- अगर आप ड्राइव करते हुए भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस करते हैं तो रुक जाएं. खुद को ट्रैफिक से दूर रखें और किसी ब्रिज या फिर ओवरपास के नीचे कार को खड़ा ना करें.
- भूकंप आने की स्थिति में खुद पर संयम बनाए रखें. अगर आप घर के अंदर हैं तो अंदर ही रहें और अगर बाहर हैं तो बाहर रहें. हड़बड़ी ना मचाएं.
- भूकंप की स्थिति में लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें. हो सकता है कि भूकंप के दौरान लिफ्ट बंद पड़ जाए और आप उसमें फंसे रह जाएं.
- सबसे पहले देखें कि आपको और आपके आस-पास किसी को चोट तो नहीं लगी है.
- पानी का कनेक्शन देखें, गैस और इलेक्ट्रिंक लाइन को देखें कि कुछ डैमेज तो नहीं हुआ है.
- अगर गैस वगैरह डैमेज हुई है तो तुरंत घर के खिड़की दरवाजे खोलें और अधिकारियों की इसकी सुचना दें.
- टूटे कांच और कूड़े के ढेरों से दूर रहें. जूते पहनकर ही किसी ढेर के आस-पास जाएं.
- डैमेज्ड इमारतों या सामानों के आस-पास सावधानी (Caution) से जाएं.
Featured Video Of The Day
Top News 17th May 2025: Russia-Ukraine में शांति की उम्मीद? Prisoners की सबसे बड़ी अदला-बदली