Hair Care: नमी की कमी रूखेपन की वजह बनती है जिससे स्कैल्प पर ड्राइनेस नजर आने लगती है. स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ड्राई हो तो इससे खुजली होने लगती है और सफेद फ्लेक्स झड़कर गिरने लगते हैं. वहीं, ड्राई स्कैल्प (Dry Scalp) के कारण बालों की चमक भी खो जाती है. बाल फ्रिजी हो जाते हैं और उन्हें संभालना भी मुश्किल होने लगता है. ऐसे में स्कैल्प के इस रूखेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. यहां कुछ ऐसी ही चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें बालों पर लगाने से बालों पर चमक आ जाती है और स्कैल्प की ड्राइनेस से छुटकारा मिल जाता है सो अलग.
ड्राई स्कैल्प के घरेलू उपाय | Dry Scalp Home Remedies
एलोवेराबालों की ड्राइनेस दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प का रूखापन दूर करते हैं और इसके मॉइश्चराइजिंग गुण स्कैल्प को जरूरी हाइड्रेशन देते हैं जिससे बालों पर रूखापन भी नजर नहीं आता है.
जरूरत से ज्यादा ड्राई बालों पर नारियल का तेल (Coconut Oil) कमाल का असर दिखाता है. इस तेल को हल्का गर्म करके सिर की जड़ों पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. कुछ देर रखने के बाद बालों को धो लें. स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है और बालों को सिरों तक पोषण मिलता है.
बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में सेब का सिरका फायदेमंद साबित हो सकता है. सेब का सिरका लगाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका डालें. इस पानी को सिर पर डालकर मलें और कुछ देर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्कैल्प की खुजली दूर होती है.
ड्राई स्कैल्प पर शहद का भी अच्छा असर दिखता है. शहद (Honey) को दूध के साथ मिलाकर स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगा लें. इसे कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाने पर बाल मुलायम बनते हैं. इससे बालों का रूखापन भी दूर हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.