Drumstick benefits : सहजन की पत्तियां इन रोगों में पहुंचाती हैं फायदा, जानिए इसके आयुर्वेदिक गुण यहां

home remedy : यदि आपको मस्तिष्क से संबंधित कोई समस्या है तो सहजन के सेवन से दिमाग न केवल तंदुरुस्त होगा बल्कि याददाश्त में भी सुधार लाया जा सकता है. इसके अलावा भी कई फायदे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Drumsticks benefits : सहजन में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है.

Drumstick benefits: सहजन जिसे अंग्रेजी में ड्रमस्टिक कहते हैं की सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है. यह हरी सब्जी गांव में आसानी से मिल जाती है. इसका चोखा लोगों को खूब भाता है, लेकिन इसके फायदों के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. यह किन बीमारियों को ठीक करता है आज इस लेख में जानेंगे. इसमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम (calcium) होता है जो हड्डी और दांत के लिए फायदेमंद है. साथ में वजन भी कंट्रोल (weight loss) करता है.

करेला खाने से ये गंभीर बीमारियां होती हैं कंट्रोल, ये होता है सेवन करने का सही तरीका

सहजन के फायदे | benefits of drumstick

मधुमेह

सहजन मधुमेह पेशेंट के लिए लाभकारी है. इसमें एंटी डायबिटिक (antibiotic) गुण होते हैं, जो हमारे शरीर में डायबिटीज के असर को कम करते हैं.

हड्डी

हड्डी (bones) के रोगों के लिए भी सहजन बहुत फायदेमंद होता है. इसके अंदर फास्फोरस, मैग्नीशियम और कैल्शियम पाया जाता है.ऐसे में इसका सेवन करते हैं तो हड्डियों में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी. यह सब्जी गठिया रोग से पीड़ित लोगों को जरूर खानी चाहिए. 

Advertisement

एनीमिया

एनीमिया (anemia) की समस्या में भी यह सब्जी बहुत फायदेमंद साबित होती है. अगर आपको यह परेशानी है, तो आज से ही खाना शुरू कर दें. सहजन में पाए जाने वाले पोषक तत्व एनीमिया से लड़ने की क्षमता देते हैं. 

Advertisement

शारीरिक कमजोरी

सहजन के सेवन से  शारीरिक कमजोरी दूर होती है और खतरनाक संक्रमण से भी बचा जा सकता है. इसके अलावा पेट में दर्द, अल्सर आदि को भी दूर किया जा सकता है.

Advertisement

याददाश्त

यदि आपको मस्तिष्क से संबंधित कोई समस्या है तो सहजन के सेवन से दिमाग न केवल तंदुरुस्त होगा बल्कि याददाश्त में भी सुधार लाया जा सकता है. आप सहजन की सब्जी बनाकर खा सकते हैं या इसका सूप भी बनाकर पी सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?
Topics mentioned in this article