सूखे हुए नींबू को फेंक देते हैं आप तो कर रहे हैं गलती, Dried Lemons भी कई तरह से आ सकते हैं काम 

Dried Lemons: नींबू अगर सूख गए हैं तो उन्हें बेकार समझकर फेंकने के बजाय यहां बताए तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल. इन सूखे नींबुओं के फायदे आपको भी चौंका देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Use Dried Lemons: एक नहीं बल्कि कई काम बन जाते हैं सूखे नींबुओं से. 

Dried Lemons Uses: गर्मियों के मौसम में नींबू खूब काम आते हैं. इनसे नींबू पानी बनाकर तो पिया ही जाती है, साथ ही कई ड्रिंक्स और जूस में भी जरूरी इंग्रीडिएंट की तरह नींबू के रस का इस्तेमाल होता है. ताजा नींबू के फायदे लगभग सभी जानते ही हैं और साथ ही इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है यह भी. लेकिन, नींबू सूख जाने पर उसका क्या करना है यह कम ही लोगों को समझ आता है. असल में सूखे हुए नींबू (Dried Lemons) से आसानी से रस नहीं निकलता है और अगर निकलता भी है तो नाममात्र. ताजा नींबू एक से 2 हफ्तों में ही सूख जाते हैं और सूखते हुए नींबू बाहर से कड़क होने लगते हैं और सूखकर काले नजर आते हैं जिससे उसका इस्तेमाल करने के बजाय लोग उसे कूड़ेदान में फेंकना ही सही समझते हैं. लेकिन, अगर आप भी नींबू सूख जाने पर फेंक देते हैं तो गलती कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूखे हुए नींबू कई तरह से काम में लाए जा सकते हैं. 

रोजाना सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने पर मिलते हैं कई फायदे, पेट से लेकर स्किन तक रहती है अच्छी  

सूखे हुए नींबू का कैसे करें इस्तेमाल | How To Use Dried Lemons 

खाने में इस्तेमाल 

सूखे हुए नींबू का टेस्ट खट्टा और हल्का मीठा हो जाता है. इन नींबूओं को खाने में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखे नींबू सूप, स्टू, तरी या मछली आदि बनाने में काम आते हैं. इन सूखे नींबुओं को काटकर पानी में डालकर इस पानी को पी सकते हैं या हर्बल टी बनाने में भी इनका इस्तेमाल देखने को मिलता है. 

Advertisement

चिपचिपे बालों ने गर्मियों में कर दिया है परेशान तो ये 5 टिप्स आ सकते हैं काम, यहां जानिए Greasy Hair से छुटकारा पाने के तरीके 

Advertisement
चॉपिंग बोर्ड साफ करने के लिए 

सूखे हुए नींबुओं का इस्तेमाल चॉपिंग बोर्ड साफ करने में हो सकता है. चॉपिंग बोर्ड (Chopping Board) पर सब्जियां और फल आदि काटे जाते हैं. इसकी साबुन से सफाई करने के अलावा नींबू से भी सफाई की जा सकती है. सूखे नींबू नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करते हैं और चॉपिंग बोर्ड को चमका देते हैं. चॉपिंग बोर्ड पर हल्का नमक डालें और उसके बाद नींबू से घिसकर सफाई करें. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

धोएं चिकने बर्तन 

बर्तनों में कुछ भी चिपचिपाहट और वसायुक्त पकाने पर बर्तनों के ऊपर चिपचिपी चिपकनाहट जम जाती है. इन चिकने बर्तनों को धोने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है. नींबू को बर्तन की सतह पर रगड़ने पर ही आपको चिकनाहट छूटती हुई नजर आने लगेगी. 

Advertisement
बनाएं क्लीनिक एजेंट 

घर के फर्श, दीवार के टाइल्स और किचन टॉप की सफाई करने में भी सूखे नींबू काम आते हैं. इनसे घर में ही क्लीनिट एजेंट बनाकर तैयार किया जा सकता है. क्लीनिक एजेंट बनाने के लिए सूखे नींबू काटें, नमक (Salt) मिलाएं और इसमें पानी डालकर कुछ देर उबालें. जब घोल उबल जाए तो इसे ठंडा करके सफाई के लिए इस्तेमाल करें. घर का कोना-कोना चमक जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा तन्ना एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article