बाल हो गए हैं दोमुंहे तो केले में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, Split Ends से मिल जाएगा छुटकारा 

Split Ends Home Remedies: अगर आपके बाल भी दोमुंहे हैं और दो अलग दिशाओं में बढ़ रहे हैं तो ऐसे में आप भी यहां दिए घरेलू नुस्खे आजमकार देख सकते हैं. इन चीजों से स्पिलट एंड्स की दिक्कत दूर हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hair Mask For Split Ends: इस तरह दूर होगी दोमुंहे बालों की दिक्कत.

Hair Care: बालों का दोमुंहे होना ऐसी दिक्कत है जिसमें बाल दो अलग-अलग दिशाओं में बढ़ने लगते हैं. ऐसा बालों के सिरों पर होता है. इससे बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई होने लगते हैं और बालों के टेक्सचर पर भी फर्क पड़ता है. गर्म पानी से सिर धोने के कारण सर्दियों के मौसम में दोमुंहे बालों की दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. इसके अलावा केमिकल वाले ट्रीटमेंट्स, बालों को कम-कम दिनों के अंतराल पर कलर करना, तेल ना लगाना, जरूरत से ज्यादा बाल धोना या फिर समय-समय पर बालों को ट्रिम ना करना भी दोमुंहे बालों (Split Ends) की समस्या की वजह बनता है. ऐसे में यहां जानिए घर की किन चीजों को बालों पर लगाने से दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो सकती है. इन चीजों में केला भी शामिल है. केले का हेयर मास्क बनाकर लगाने से भी दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है. 

Year Ender 2024: सालभर छाए रहे सेलेब्स के ये रेड लुक्स, आने वाली पार्टीज के लिए ले लीजिए इंस्पिरेशन

दोमुंहे बालों के घरेलू उपाय | Split Ends Home Remedies 

केले का हेयर मास्क 

दोमुंहे बाल दूर करने के लिए एक कटोरी में एक केला लेकर मसल लें. इसमें एक अंडा तोड़कर डालें और ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल के साथ नींबू का रस डालें और अच्छे से मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. केले के हेयर मास्क (Banana Hair Mask) से बालों को भरपूर पोषण और नमी मिलती है. इससे दोमुंहे बालों की दिक्कत तो दूर होती ही है, साथ ही बाल मुलायम बनते हैं और खूबसूरत नजर आते हैं. 

Advertisement
तेल की मालिश 

बालों पर हफ्ते में 2 बार अच्छे से तेल की मालिश करने पर भी दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो जाती है. आप नारियल के तेल (Coconut Oil) को हल्का गर्म करके बालों की अच्छे से चंपी कर सकते हैं. इससे बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. चंपी करने के बाद तेल को सिर पर एक से डेढ़ घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

शहद और पानी 

यह एक अच्छा और असरदार नुस्खा है जिसे आसानी से आजमाकर देखा जा सकता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए 2 चम्मच शहद में लगभग 4 कप पानी मिलाएं. हेयर वॉश करने के बाद इस मिश्रण से बालों को धोएं और कुछ देर लगाए रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

लगाएं दही 

बालों के लिए घर की सबसे फायदेमंद चीजों में से एक है दही. सिर पर दही लगाने पर बालों को मॉइश्चर मिलता है जिससे बालों का रूखापन कम होकर दोमुंहे बालों की दिक्कत भी ठीक होने लगती है. दही को सादा ही सिर पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें. 

अंडा आएगा काम 

प्रोटीन से भरपूर अंडा (Egg) बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. अंडे को बालों पर लगाने के लिए 3 चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच शहद और एक अंडे का पीला भाग मिला लें. इसे मिक्स करके बालों पर लगाकर रखें और आधे घंटे बाद सिर धो लें. बालों को लंबा और घना बनने में मदद मिलती है. 

पपीते का हेयर मास्क 

पपीते का एक छोटा टुकड़ा लेकर पीसें. इसमें दही मिलाएं और हेयर मास्क तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Parliament Budget Session: बजट को लेकर Rajya Sabha में AAP सांसद Raghav Chadha का जवाब | Budget 2025
Topics mentioned in this article