Stomach Health: अगर दिनोंदिन आपके बच्चे का वजन कम होता जा रहा है, सोते वक्त मुंह से लार निकलती है, पेट में दर्द रहता है (Stomach Pain) या फिर वो अक्सर दांत किटकिटाता है, तो हो सकता है कि बच्चे के पेट में कीड़े (Stomach Worms) हो गए हैं. वैसे तो छोटे बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े पड़ जाते हैं और ये बच्चों की सेहत से जुड़ी आम समस्या भी है, लेकिन अगर समय रहते इलाज न किया गया तो बच्चा जरूरत से ज्यादा बीमार हो सकता है. दरअसल छोटे बच्चे अक्सर मुंह में उंगलियां डालते हैं. कभी-कभी खिलौने भी मुंह में डालते रहते हैं. इससे पेट में कीड़े हो सकते हैं. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और मिट्टी खाने की आदत भी पेट में कीड़े होने का कारण बनती है. बच्चों के पेट में कीड़ों की समस्या के लिए इंस्टाग्राम पर डॉ. निताशा गुप्ता ने घरेलू उपाय (Home Remedies For Stomach Worms) शेयर किए है. आइए जानते हैं इस रेमेडी को कैसे तैयार करना है और बच्चों को कब देना है.
मुंह से लार बहना
सोते समय दांत किटकिटाना
भूख ना लगना
वजन तेजी से कम होना
हमेशा पेट में दर्द रहना
थकान और कमजोरी लगना
बच्चों के पेट में हुए कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपाय की मदद ली जा सकती है. इसके लिए लहसुन (Garlic) की तीन कलियों को अच्छी तरह छील लें और उससे दोगुनी मात्रा मे गुड़ लें. अब दोनों चीजों को एक-साथ कूटकर बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बच्चों को एक दिन में दो बार दें. इस नुस्खे का उपयोग तीन दिन लगातार करें. एक साल से 15 साल तक के बच्चों को यह दवा दी जा सकती है.
दादी-नानी का यह उबटन चेहरे पर लाएगा ऐसा निखार कि नुस्खा पूछते नहीं थकेंगे लोग, आप भी सीख लीजिए बनाना
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.