डॉक्टर से जानिए अगर दिवाली पर पटाखों से जल जाएं, तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं

Diwali Burns: दिवाली में पटाखों से या फिर दीये या मोमबत्ती से हाथ-पैर जल गए हैं तो डॉक्टर से जानिए इस स्थिति में तुरंत क्या करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diwali Burns Home Remedies: जलने पर कुछ बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी.  

Diwali 2024: दिवाली के त्योहार पर सभी घरों में दीये जलाते हैं, मोमबत्तियां लगाते हैं और छोटे-बड़े पटाखे जलाकर दिवाली का जश्न मनाते हैं. पटाखों (Firecrackers) से खेलते हुए अक्सर ही बच्चे या बड़े जल जाते हैं. हाथ या पैर ही ज्यादातर इन पटाखों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों को यह समझने में दिक्कत होती है कि तुरंत इस जले हुए हिस्से (Burnt Skin) को ट्रीट कैसे करें. जले हुए हिस्से पर क्या लगाएं, क्या मलें, पानी में रखें या पट्टी बांधे यह पता ही नहीं होता और अक्सर ही व्यक्ति कुछ गलती कर बैठता है जिससे जला हुआ घाव या तो बढ़ सकता है या उसके दाग हमेशा के लिए त्वचा पर पड़ सकते हैं. आप ऐसी गलती ना करें इसीलिए डॉक्टर अग्नि कुमार बोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. डॉ. अग्नि कुमार डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और अक्सर ही जानकारी भरे वीडियो सभी से साझा करते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में जानिए अगर दिवाली पर त्वचा जल जाए तो क्या करना चाहिए. 

त्योहारों में पकवानों से नहीं बिगड़ेगी तबीयत, पिएं आयुर्वेदिक डॉक्टर की बताई जड़ी-बूटियों वाली चाय 

दिवाली पर जल जाएं तो क्या करें | How To Treat Burns On Diwali

डॉ. अग्नि कुमार बोस का कहना है कि अगर आपकी त्वचा दिवाली पर पटाखे वगैरह से जल गई है तो सबसे पहले अपनी जली हुई त्वचा को ठंडे रनिंग वॉटर के नीचे लाएं यानी नल के बहते पानी के नीचे लेकर जाएं या किसी कप वगैरह से ठंडा पानी जली हुई त्वचा पर डालें. कभी भी जले हुए हिस्से पर बर्फ (Ice) को सीधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. बर्फ को जले हुए हिस्से पर सीधा लगाया जाए तो इससे आइस बर्न (Ice Burn) हो सकता है और त्वचा और जल सकती है. 

Advertisement

जले हुए हिस्से पर प्लेन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं और उसके ऊपर पट्टी को रखकर टेप से बांधें. कभी भी रूई को सीधा जले हुए हिस्से पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कॉटन फाइबर घाव पर चिपककर घाव (Wound) को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा जब भी आप ड्रेसिंग चेंज करेंगे तो घाव पर चिपकी रूई से दिक्कत ज्यादा होगी और दर्द भी बढ़ेगा. 

Advertisement

कुछ दिन बाद जले हुए हिस्से पर फोड़े नजर आ सकते हैं जोकि पूरी तरह सामान्य होते हैं. इसपर आपको नियमित रूप से ड्रेसिंग करते रहना है. अगर ड्रेसिंग नहाते समय गीली हो जाती है तो दिक्कत की बात नहीं है. आप नहाने के बाद ड्रेसिंग को बदल सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article