विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

रात के समय चेहरे पर लगा लिया यह पानी तो अगले पूरे दिन दिखेगी त्वचा पर बेदाग चमक

Night Skin Care: रोजाना रात के समय स्किन की सही तरह से देखरेख करके सोया जाए तो त्वचा पर बेदाग निखार आ जाता है. यहां जानिए किस तरह खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं आप. 

रात के समय चेहरे पर लगा लिया यह पानी तो अगले पूरे दिन दिखेगी त्वचा पर बेदाग चमक
Glowing Skin Home Remedies: चेहरे को निखार देता है यह खास पानी. 

Skin Care: चेहरे के लिए जितना मॉर्निंग स्किन केयर जरूरी है उतना ही नाइट स्किन केयर भी जरूरी होता है. रात के समय त्वचा का सही तरह से ख्याल रखा जाए तो स्किन पर दिनभर जमने वाली गंदगी हट जाती है, स्किन पर निखार आता है, डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग. यहां भी रात के स्किन केयर से जुड़ी ऐसी ही एक चीज का जिक्र किया जा रहा है जिसे रात के समय चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा निखर जाती है. यह चीज है गुलाब का टोनर. चेहरे पर आप घर पर ही गुलाब का टोनर (Rose Toner) बनाकर लगा सकती हैं. इस गुलाब के टोनर को कैसे बनाते हैं और किस तरह इसे चेहरे पर रात के समय लगाया जा सकता है जानिए यहां. 

3 मिनट से भी कम समय में बनने वाली इन नो शुगर ड्रिंक्स से दिनभर रहती है शरीर में एनर्जी, नहीं खरीदनी पड़ती महंगी Energy Drink 

चेहरे के लिए गुलाब का टोनर | Rose Toner For Face 

गुलाब का टोनर चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. गुलाब के टोनर से त्वचा का पीएच ठीक होता है, स्किन की इरिटेशन कम होती है, त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं और साथ ही एंटीबैक्टीरियल गुण जो त्वचा पर पड़ने वाले लाल चकत्तों को दूर करते हैं. इसके अलावा, गुलाब के टोनर से स्किन पर पड़ने वाली झाइयों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिल जाता है. गुलाबजल (Rose Water) या गुलाब के इस टोनर को बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां लेकर धो लें. इसे पानी में डालें और कुछ देर हल्की आंच पर पकाएं. जब पानी का रंग बदल जाए तो समझिए गुलाबजल तैयार है. इसे ठंडा करें और किसी शीशी में भरकर रख लें. इस्तेमाल से पहले इस टोनर को कम से कम 2 से 3 दिनों के लिए शीशी में ही रखा रहने दें. इसे किसी सूखी और अंधेरे वाली जगह पर रखें. 

शरीर को खोखला कर देती है विटामिन बी12 की कमी, जानिए क्या खाने पर दूर होगी Vitamin B12 Deficiency 

इस तैयार टोनर को रोजाना रात के समय चेहरे पर लगाया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि इस गुलाब टोनर को रूई में निकालना है और चेहरे पर हल्के हाथ से मलना है. इसे जस का तस लगाकर सो जाएं. अगली सुबह चेहरे पर चमक नजर आने लगेगी. 

अगर आप घर में गुलाब का टोनर तैयार नहीं करना चाहती हैं तो बाजार से खरीदे हुए गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस गुलाबजल का भी चेहरे पर अच्छा असर नजर आता है. गुलाबजल को एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. आप रात के अलावा सुबह के समय भी गुलाबजल से चेहरा साफ कर सकती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com