एक्सपर्ट का बताया यह HD ग्लो मास्क चेहरे को बना देता है बेदाग, बस 3 चीजें मिलाकर ही हो जाएगा तैयार

DIY Face Mask: आप भी घर बैठे पाना चाहती हैं पार्लर में कराए गए फेशियल जैसा निखार तो यहां जान लीजिए कमाल का फेस मास्क बनाना. इस फेस मास्क से चेहरा चमक जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
DIY HD Glow Face Mask: चेहरे के दाग-धब्बे दूर करता है यह फेस मास्क. 

Skin Care: पार्लर जाकर फेशियल कराने की बहुत सी महिलाओं की इच्छा होती है. लेकिन, फेशियल महंगे भी होते हैं और हर हफ्ते नहीं कराए जा सकते. इसके बजाय आप घर पर ही फेशियल जैसा ग्लो पाने के लिए हर हफ्ते फेस मास्क  लगा सकती हैं. यहां एक्सपर्ट का बताया एक ऐसा ही फेस मास्क (Face Mask) बनाने का तरीका दिया जा रहा है जिसे लगाने पर स्किन पर एच डी ग्लो आ जाता है. सबसे अच्छी बात है कि यह फेस मास्क एकदम किफायती है और इसे बनाने के लिए सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होती है. तो बिना देरी किए आप भी जान लीजिए इस कमाल के फेस मास्क को घर पर बनाकर लगाने का तरीका. 

मुल्तानी मिट्टी से बने ये 6 फेस पैक्स स्किन से चिकनाहट, डेड स्किन और दाग-धब्बों का कर देंगे सफाया 

बेदाग त्वचा के लिए एचडी ग्लो फेस मास्क | HD Glow Face Mask For Spotless Skin 

इंस्टाग्राम पर स्किन एक्सपर्ट गगन सिद्धू का अपना अकाउंट है. गगन सिद्दू कॉस्मोटॉलिजिस्ट भी हैं और डाइटीशियन भी. गगन अपने अकाउंट पर अक्सर ही स्किन केयर टिप्स ट्रिक्स शेयर करती रहती हैं. ऐसे ही एक वीडियो में गगन ने एचडी ग्लो फेस मास्क बनाने का तरीका बताया है. इस फेस मास्क को बनाना आसान है और गगन के अनुसार इसे लगाने पर चेहरे पर बेदाग निखार भी आ जाता है. 

फेस मास्क बनाने के लिए आपको चीनी, मोरिंगा पाउडर (Moringa Powder) और कॉफी की जरूरत होगी. तीनों चीजों को एकसाथ गुलाबजल या फिर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

गगन के अनुसार, इस फेस मास्क में मोरिंगा का इस्तेमाल किया गया है. मोरिंगा एक जड़ है जिसके सेवन की सलाह आमतौर पर डाइटीशियन देते हैं. यह एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है और चेहरे के लिए भी अच्छा होता है. इस फेस मास्क की मुख्य सामग्री की तरह यह काम करता है. कॉफी (Coffee) की बात करें तो यह एक अच्छा एक्सफोलिएटर है जो स्किन पर एंटी-स्पॉट, एंटी-पिग्मेंट और एंटी-डार्क सर्कल का काम करती है. इसके अलावा इस फेस मास्क में चीनी (Sugar) का इस्तेमाल हुआ है जो स्क्रब के लिए परफेक्ट साबित होता है. 

आप भी घर पर गगन के बताए इस फेस मास्क को बनाकर लगा सकती हैं और पा सकती हैं, कोमल, निखरी और मुलायम त्वचा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सनोन
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa
Topics mentioned in this article