Diwali Mehendi Designs: दिवाली पर खुद लगाएं परफेक्ट मेहंदी! झटपट बन जाएंगे ये स्टाइलिश और आसान मेहंदी डिजाइन

Easy Mehendi Designs: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप झटपट लगा सकती हैं. ये डिजाइन ऐसे है कि हर कोई बहुत ही आसानी से लगा देगा और आपका हाथ एकदम फेस्टिव रेडी हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिवाली मेहंदी डिजाइन

Mehendi Designs for Diwali: आज यानी 20 अक्टूबर को रंग, रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग नए-नए कपड़े पहनकर सजते-संवरते हैं. महिलाओं के लिए दिवाली श्रृंगार और उल्लास का समय होता है. इस दिन वह हाथों में मेंहदी लगाती हैं. कई बार ऐसा होता है घर की साफ-सफाई, त्योहार की भागदौड़ और बाकि कई कारण की वजह से मेहंदी लगाने का समय नहीं मिलता है. ऐसे में फिर महिला दिवाली के दिन ही कुछ आसान और कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली मेहंदी लगाती हैं. इसी के चलते आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप झटपट लगा सकती हैं. ये डिजाइन ऐसे है कि हर कोई बहुत ही आसानी से लगा देगा और आपका हाथ एकदम फेस्टिव रेडी हो जाएगा.

Diwali Rangoli Designs: दिवाली के दिन कम समय में बनानी है खूबसूरत सी रंगोली? ये रहे आसानी से बनने वाले डिजाइन

फूल और पत्तियों वाला डिजाइन

आप दिवाली के दिन ये फूल और पत्तियों वाला डिजाइन बना सकती हैं. इसको बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपका हाथ बेहद खूबसूरत लगेगा. झटपट लगाने के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं.

मिनिमल डिजाइन

अगर आपके पास बहुत ही कम समय है और जल्दी से मेहंदी लगानी है तो आपके लिए ये डिजाइन बेस्ट हो सकता है. इसको लगाने ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और आपका हाथ फेस्टिव रेडी हो जाएगा.

Advertisement


इसके लिए आपको हथेली के बीच में गोला बनाकर सुंदर से डिजाइन बनाने होंगे. इसके बाद आप अपनी अंगुलियों पर अपने अनुसार कुछ फूल-पत्ती जैसा डिजाइन बना सकती हैं. ये झटपट बनने वाला मिनिमल मेहंदी देखने में काफी मनमोहक लगेगी.

Advertisement


हथेली के पीछे के लिए आप इस डिजाइन को यूज कर सकती हैं. इसमें छोटी-छोटी बिंदी देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसके अलावा ये डिजाइन काफी जल्दी भी बन जाएगा.

Advertisement


आपके पास अगर बहुत ही कम समय है और आपको हाथों पर मेहंदी लगानी है तो ये डिजाइन आपके लिए हो सकता है. इसनें आपको हथेली के बीच में एक फूल बनाना है और बाकी अंगूली कि टिप्स पर मेहंदी लगानी है. ये डिजाइन काफी जल्दी हाथ पर बना जाएगा 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav पर Akhilesh Yadav के बयान पर CM Yogi का Ayodhya से सपा पर बड़ा हमला | Diwali 2025