Hair Oil: रातभर तेल लगाकर रखना कोई नई बात नहीं लगती है. ऐसा अनेक लोग करते हैं, खासकर महिलाओं की यह आदत होती है कि वे रात के समय बालों में तेल लगाती हैं और सुबह उठकर बाल धो लेती हैं. लेकिन, ऐसा करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. असल में बालों पर रातभर तेल लगाकर रखना हेयर केयर की गलतियों (Hair Care Mistakes) में शामिल है. इससे ना सिर्फ बालों को नुकसान हो सकता है बल्कि इसके बुरे प्रभाव चेहरे पर भी दिखाई पड़ते हैं. जानिए क्यों बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए.
बालों में रातभर तेल लगाकर रखने के नुकसान | Disadvantages Of Oiling Hair Overnight
जमती है गंदगीबालों में रातभर तेल लगाए रखने के कारण सिर की सतह के छिद्र बंद हो सकते हैं यानी क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत हो सकती है. इससे गंदगी भी बालों में जरूरत से ज्यादा जमती है. अगर आप स्कैल्प पर उंगली से हल्का खुजाती हैं और नाखूनों में गंदगी जमी हुई नजर आने लगती है तो यह क्लोग्ड पोर्स (Clogged Pores) और बिल्ड अप जमने का ही परिणाम है.
इस सफेद चीज से धो लिए बाल, तो बनेंगे इतने मुलायम कि संभालना हो जाएगा मुश्किल
अगर बालों में है डैंड्रफअगर आपके बालों में पहले से ही डैंड्रफ है तो आपको ऑवरनाइट हेयर ऑयलिंग (Overnight Hair Oiling) से परहेज करने की जरूरत है. इसकी वजह है कि तेल के कारण सिर की सतह पर डैंड्रफ के साथ ही और भी ज्यादा गंदगी जम सकती है जिससे डैंड्रफ भी बढ़ा हुआ दिखता है. इससे बेहतर आपको हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाने चाहिए.
बाल पहले से ही हैं ऑयलीबहुत सी महिलाओं के बाल पहले ही ऑयली (Oily Hair) होते हैं और वे इन ऑयली बालों में रातभर तेल लगाए रखती हैं. इससे बालों में छोटे-छोटे कीट, गंदगी, धूल और मिट्टी ज्यादा चिपकती है. कई बार यह गंदगी धोने पर भी जल्दी नहीं निकलती.
अगर आपके बाल पहले से ही झड़ रहे हैं तो रातभर तेल लगाए रखने के बजाय हेयर वॉश से आधे-एक घंटे पहले तेल लगाकर रखना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा. तेल लगाए रखने पर सिर में खुजली भी होने लगती है.
निकल सकती हैं फुंसियांस्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल होने पर चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत भी हो सकती है. वहीं, ऑवरनाइट ऑयलिंग से तेल तकिए पर चिपकने लगता है. इससे चेहरे पर भी यह तेल चिपकता है और स्किन संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.