PCOD And PCOS Difference: महिलाओं की सेहत से संबंधित कई ऐसी परेशानियां है जिसके बारे में दुनिया को कम ही खबर रहती है. PCOD और PCOS ऐसी ही परेशानियां हैं. कई महिलाएं इन बीमारियों के लक्षणों की पहचान और अंतर तक नहीं कर पाती हैं. इससके कारण बीमारियां गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है जिससे सेहत को गंभीर नुकसान होने क खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं में पीसीओडी (PCOD) और पीसीओएस, (PCOS) से जुड़े कुछ सवालों का जवाब, इनके लक्षण और दोनों में अंतर (Difference between PCOD and PCOS).
दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को खाने का तरीका है बिल्कुल अलग, यूनेस्को की लिस्ट में भी है शामिलपीसीओडी क्या है | what is pcod
पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज को PCOD कहा जाता है. इसमें महिलाओं समय से पहले ओवरी एग्स को रिलीज कर देता है और वह बाद में सिस्ट में बदल जाते हैं. इसके कारण वजन बढ़ना, स्ट्रेस होना और हार्मोनल चेंज हो सकता है. पीसीओडी होने पर ओवरी अपने आकार से बड़ी हो जाती है और एस्ट्रोजन ज्यादा रिलीज करने लगती है. इसका महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है.
पीसीओडी की पहचान | symptoms of pcod
- पीरियड्स के समय में गड़बड़ी
- शरीर के अंगों चेहरे, पेट और पीठ पर बालों का बढ़ना.
- अनियमित रूप से वजन का बढ़ना या घटना .
- त्वचा पर मुंहासे और ऑयल का तेजी से बढ़ना.
- थकान महसूस करना
पीसीओएस क्या है | what is pcos
पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम को पीसीओएस (PCOS) कहा जाता है. यह एक तरह का डिसऑर्डर है और पीसीओडी (PCOD) से ज्यादा गंभीर और खतरनाक होता है. इसमें मेटाबॉलिक और हार्मोनल असंतुलन के कारण प्रेगनेंसी पर असर पड़ सकता है.
पीसीओएस की पहचान | symptoms of pcos
PCOD और PCOS के लक्षण काफी हद तक एक से ही होते हैं, इसलिए दोनों में अंतर करना मुश्किल होता है. पीसीओएस के दौरान ये लक्षण सामने आ सकते हैं पीरियड्स का अनियमित होना- असमय पीरियड्स होने पर या तो हैवी फ्लो होना या बहुत ही कम ब्लीडिंग होना पीसीओएस के लक्षण हो सकते हैं.
- त्वचा पर काले धब्बे
- PCOS के दौरान गर्भ नहीं धारण करने की समस्या की संभावना बढ़ सकती है.