Blood Sugar control tips : अचानक से बढ़ जाए ब्लड शुगर लेवल तो इन ट्रिक्स से लाएं कंट्रोल में, तरीका है बेहद आसान

Diabetes : कभी-कभी ब्लड शुगर (blood sugar) अचानक से बढ़ जाता है, ऐसे में समझ नहीं आता है कैसे नियंत्रित किया जाय. अगर कभी ऐसा आपके साथ हो तो कुछ टिप्स को अपनाकर स्थिति से निपटा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Diet in blood sugar : डायबिटीज मरीज को सब्जियों के सूप का सेवन जरूर करना चाहिए.

Emergency blood sugar control : घर में अगर कोई डायबिटीज (diabetes) का मरीज होता है, तो खाने पीने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल अच्छा बना रहे. इससे पीड़ित मरीजों को नियमित दवाइयों का सेवन करना पड़ता है इसमें जरा सी भी लापरवाही उनके लिए खतरे की घंटी होती है. इसलिए डायबिटीज के पेशेंट अंग्रेजी दवाओं के साथ-साथ घरेलू उपायों (home remedy) को भी अपनाते हैं. लेकिन बावजूद इसके कभी-कभी इनका ब्लड शुगर (blood sugar) अचानक से बढ़ जाता है, ऐसे में समझ नहीं आता है कैसे नियंत्रित किया जाय. अगर कभी ऐसा आपके साथ हो तो कुछ टिप्स को अपनाकर इस स्थिति से निपटा जा सकता है.

इमरजेंसी में ऐसे करें ब्लड शुगर कंट्रोल | How to blood sugar control in emergency

ज्यादा पानी पिएं

अगर आपके घर में किसी सदस्य का ब्लड शुगर लेवल अचानक से बढ़ गया और हॉस्पिटल दूरी पर है तो सबसे पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं ताकि यूरिन ज्यादा डिस्चार्ज हो जाए. इससे शरीर का हाइड्रेशन लेवल भी बना रहेगा.

एक्सरसाइज करें

इसके अलावा डायबिटीज पेशेंट को नियमित व्यायाम जरूर करना चाहिए. ध्यान रहे आपको बहुत हाई इंटेसिटी वाले व्यायाम नहीं करने हैं. आप हलासन, कपालभाति, पश्चिमोत्तासन और ऊर्ध्वमुख श्वानासन जैसे योग करें. यह आपकी डायबिटीज को कंट्रोल करने में पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement

वेजिटेबल जूस या सूप

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहे इसके लिए आपको हरी सब्जियों का सूप या स्मूदी का सेवन जरूर करना चाहिए, इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. सब्जियों की स्मूदी से रक्त शर्करा स्तर बॉडी में बना रहेगा.

Advertisement


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Arrest: PK ने नहीं भरा बेल बॉन्ड, Court की शर्त मानने से इनकार किया | BPSC Protest
Topics mentioned in this article