Weight Loss: ऐसा अक्सर ही होता है कि हम वजन घटाने के लिए वेट लॉस डाइट चार्ट देखते हैं और चीजों के नाम देखते ही सिर पकड़ लेते हैं. एवोकाडो या चिया सीड्स जैसी चीजें हमारे आसपास कम ही मिलती हैं और अगर मिलती भी हैं तो बेहद महंगी होती हैं. लेकिन, हमारे घरों में आयदिन इस्तेमाल होने वाली भी ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें सही तरह से खाया जाए तो वजन कम हो सकता है. आपकी कमर का साइज 40 है तो कुछ महीनों बाद 34 भी हो सकता है. जानिए कौनसे हैं ये देसी फूड्स (Desi Foods) जो वेट लॉस में करते हैं मदद.
वजन घटाने के लिए देसी चीजें | Desi Foods For Weight Loss
दही
वजन घटाने में दही आपकी मदद कर सकती है. इसमें गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ओबेसिटी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फैट फ्री दही (Yogurt) 12 हफ्तों में वजन कम करने में सहायक हो सकती है. आप भी इसे अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.
वॉटर और फाइबर से भरपूर टमाटम वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल किया जा सकता है. लेकिन, आपको टमाटर खाने के बजाय इसका जूस (Tomato Juice) बनाकर पीना होगा. टमाटर का जूस सेहत को और भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है.
स्किन और बालों पर तो अक्सर ही नारियल के तेल का इस्तेमाल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल का तेल फैट पिघलाने में भी असरदार है. इस तेल के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और भूख भी कम लगती है. इसे खाना बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
खानपान में विटामिन और खनिजों का होना भी आवश्यक है. विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी12, कैल्शियन और आयरन मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने और मसल्स मजबूत करने का काम करते हैं. जितना हो सके खानपान में हरी सब्जियों को खाएं.
फाइबर और प्रोटीन (Protein) से भरपूर दलिया वेट लॉस डाइट में शामिल करने के लिए परफेक्ट देसी फूड है. यह पाचन को सुचारू बनाता है और कम मात्रा में खाने पर भी पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है जिससे फूड इंटेक कम होने में मदद मिलती है. इसे खाने पर काफी देर तक भूख भी नहीं लगती.
पोहा कैलोरी में कम होता है लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. इसमें फाइबर, पौटेशियम और फैट भी पाया जाता है. इस चलते यह वजन घटाने के लिए अच्छा फूड है. एक हेल्दी नाश्ते के रूप में इसे खाया जा सकता है.
बढ़ती उम्र में भी त्वचा दिखेगी जवां, घर पर बनाएं एंटी-एजिंग फेस मास्क और देखें कमाल का असर
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.