थ्रेडिंग के बाद माथे पर दाने निकलने की डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताई यह वजह, कहा तुरंत करें ये काम 

अगर आप भी थ्रेडिंग कराने के बाद माथे पर निकलने वाले दानों से परेशान हैं तो इसके पीछे आपकी और आपकी ब्यूटीशियन की कुछ छोटी-मोटी गलतियां हो सकती हैं. यहां जानिए स्किन डॉक्टर का इसपर क्या कहना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन कारणों से थ्रेडिंग के बाद छोटे-छोटे बंप्स दिखाई पड़ते हैं. 

Skin Care: महिलाएं अपनी सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए महीने में एक बार पार्लर का चक्कर जरूर लगाती हैं. पार्लर जाकर सबसे पहले और सबसे जरूरी काम होता है थ्रेडिंग करवाना. लेकिन, थ्रेडिंग (Threading) करवाने के बाद अक्सर ही आइब्रो के आस-पास और माथे पर जहां-जहां धागा चला है वहां-वहां छोटे दाने यानी बंप्स नजर आने लगते हैं. इन बंप्स (Bumps) के निकलने का कारण स्किन का ब्रेकआउट या सही तरह से ना की गई थ्रेडिंग हो सकता है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट बता रही हैं इन बंप्स के निकलने का कारण और इनसे बचने के तरीकों के बारे में. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉ. जुश्या भाटिया सरीन अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्किन और बालों से जुड़ी सलाह साझा करती रहती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में वे स्किन पर थ्रेडिंग के बाद निकलने वाले दानों के बारे में बता रही हैं. 

डाइटीशियन ने बताया आयरन की कमी हो तो सुबह क्या खाना चाहिए, पिंपल्स के लिए भी बताए फूड्स 

थ्रेडिंग के बाद माथे पर दाने | Bumps On Forehead After Threading 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि थ्रेडिंग के बाद माथे पर दाने निकलने का पहला कारण है कि आपकी स्किन इरिटेटेड हो गई है. इसके लिए आप अपनी स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देने के लिए बर्फ (Ice) का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आइब्रो के आस-पास पैट्रोलियम जैली या वैसलीन लगा सकती हैं इससे घाव में नमी बनी रहती है. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि आप इन चीजों को साफ हाथों से लगाएं. 

Advertisement

अगर, थ्रेडिंग के बाद पस वाले दाने निकलने लगें जिनमें पस भरा होता है और इनमें दर्द होता है तो हो सकता है आप इंफेक्टेड हो गई हैं. इससे बचने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपकी थैरेपिस्ट या आइब्रो बनाने वाला व्यक्ति अपने हाथों को आपको छूने से पहले साफ करता है. साथ ही उनसे यह रिक्वेस्ट करें कि जिस धागे से थ्रेडिंग की जा रही है उसे वे पहले ही तोड़ लें. 

Advertisement

इन बंप्स और दानों को दूर करने के लिए एंटीबैक्टीरियल क्रीम्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिनमें फ्यूसिडिक एसिड होता है. इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करने पर इन बंप्स की दिक्कत ठीक होने लगेगी.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article