कौन से तेल से बाल झड़ना बंद हो जाता है? अरंडी, आंवला, सरसों या नारियल का तेल, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए

Stop Hair Fall: रूबेन भसीन ने बताया कि तेल को हमेशा नहाने से 30 मिनट पहले लगाना चाहिए. इसके साथ ही बालों को नहाते समय धोना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों के लिए बेस्ट तेल
Freepik

Oil For Hair Fall: आजकल खराब खानपान से लेकर लाइफस्टाइल तक पूरी तरह से बदल चुका है, जिसका असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं, बल्कि बालों पर भी पड़ने लगा है. आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं. कई लोगों का मानना है कि डैंड्रफ ज्यादा हुआ तो धीरे-धीरे गंजापन शुरू हो जाता है. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि सही तेल नहीं लगाने से बाल झड़ रहे हैं. दरअसल, आमतौर पर लोग सरसों, आंवला, अरंडी, बादाम या फिर नारियल का तेल लगाते हैं, लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट रूबेन भसीन ने बताया कि बालों के झड़ने में तेल का कोई संबंध नहीं होता. तेल लगाने से बाल नहीं झड़ते, बल्कि कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:- सर्दी में घुंघराले बाल कैसे ठीक करें? फ्रिजी बालों को ठीक करने के लिए 3 विंटर हेयर पैक्स

डर्मेटोलॉजिस्ट रूबेन भसीन के मुताबिक, बाल झड़ने से रोकने के लिए कोई एक जादुई तेल नहीं है, बल्कि नारियल, आंवला, भृंगराज, और अरंडी के तेल जैसे कई तेल फायदेमंद हैं, जो बालों को पोषण, मजबूती और जड़ों को मजबूत करते हैं, लेकिन तेल का सही तरह और समय पर इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है. रूबेन भसीन ने बताया कि तेल को हमेशा नहाने से 30 मिनट पहले लगाना चाहिए. इसके साथ ही बालों को नहाते समय धोना चाहिए.

बाल क्यों झड़ते हैं?

डर्मेटोलॉजिस्ट रूबेन भसीन के मुताबिक, जो लोग रेगुलर तेल लगा कर रखते हैं तो वह बाल झड़ने का मुख्य कारण बनता है. बालों में कोई भी तेल लगा रहे हैं तो वह नहाने से कुछ समय पहले लगाना चाहिए और नहाने के साथ-साथ साफ करने चाहिए, क्योंकि तेल सिर में रहता है तो इससे फंगस, डैंड्रफ और खुजली का कारण बनेगा, जिससे बाल कमजोर होने लगेंगे.

बालों के लिए कौन सा तेल अच्छा

रूबेन भसीन ने बताया कि बालों में कोई भी तेल लगा सकते हैं, लेकिन सरसों का तेल अक्सर नहीं लगाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सरसों का तेल सिर में चिपक जाता है. एक्सपर्ट ने बताया कि बालों के लिए वह हमेशा नारियल का तेल लगाने की सलाह देती हैं. अगर, नारियल का तेल जम जाता है तो बादाम का तेल लगाना चाहिए. हालांकि, आज के समय में लोग जागरूक हो रहे हैं और किसी भी तरह के तेल का इस्तेमाल नहीं करते है और बालों का ध्यान रखने का प्रयास करते हैं.

कौन से तेल से बाल झड़ना बंद हो जाता है?

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि बाल किसी तेल के लगाने से झड़ना बंद नहीं होते. बालों की देखभाल के लिए खानपान से लेकर लाइफस्टाइल का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि बालों को भी शरीर की तरह पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: इंडियन ऑफ द ईयर 2025 के बेस्ट मोमेंट्स
Topics mentioned in this article