
3 Worst skincare products for kids: गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है. इस मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर छोटे बच्चों को गर्मी में घमौरियां या हीट रैश की समस्या ज्यादा परेशान करती है. ऐसे में पेरेंट्स मासूम को राहत देने के लिए उनकी त्वचा पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाना शुरू कर देते हैं. हालांकि, कई बार इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स फायदे की जगह उल्टा मासूम की त्वचा नुकसान पहुंचाने का कारण बन जाते हैं. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉमन प्रोडक्ट्स के बारे में-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुशिया सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक, कोमल और संवेदनशील होती है. ऐसे में जरा सी लापरवाही या गलत स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बच्चों की त्वचा के साथ-साथ उनकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है.'
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टैल्कम पाउडर का. हमारे देश में 90% माता-पिता बच्चों को टैल्कम पाउडर लगाना पसंद करते हैं. खासकर गर्मी में घमौरियां और हीट रैश को ठीक करने या स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए पाउडर को बेहद फायदेमंद माना जाता है. हालांकि, डर्मेटोलॉजिस्ट टैल्कम पाउडर को बेहद हानिकारक बताती हैं. डॉ. सरीन के मुताबिक, टैल्कम पाउडर में बहुत ही बारीक कण होते हैं, जो सांस के साथ मासूम के फेफड़ों में जा सकते हैं और लंबे समय में नुकसान कर सकते हैं. ऐसे में बच्चों को टैल्कम पाउडर लगाने से बचें.
कई पेरेंट्स बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. हालांकि, स्किन एक्सपर्ट इसे भी हानिकारक बताती हैं. डॉ. के मुताबिक, बच्चों की त्वचा पर नेचुरली कुछ अच्छे बैक्टीरिया भी मौजूद होते हैं, जो उन्हें खराब बैक्टीरिया से बचाते हैं. हालांकि, एंटीबैक्टीरियल साबुन खराब के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया को भी खत्म कर देती है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से बचें.
इन सब से अलग डर्मेटोलॉजिस्ट छोटे बच्चों को खुशबूदार प्रोडक्ट्स लगाने से भी बचने की सलाह देती हैं. इनमें मौजूद कैमिकल्स बच्चों की त्वचा को चुभ सकते हैं और एलर्जी या रैशेज का कारण बन सकते हैं. इससे अलग एक्सपर्ट बच्चों के लिए हमेशा हल्के, बिना खुशबू वाले और डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए प्रोडक्ट्स ही चुनने को सही बताती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.