Deepika Padukone या Janhvi Kapoor की ड्रेस ने अवॉर्ड्स में मारी बाजी, आप किस सेलेब्रिटी लुक को करना चाहेंगी ट्राई

Celebrity Fashion: एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आईं बॉलीवुड अदाकाराएं. फोटोज में देखिए कमाल के लुक्स. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Elle Beauty Awards: हालिया अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और कृति सेनन ने भी की शिरकत. 

Fashion: हाल ही में एल ब्यूटी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पंहुचे जिनमें सबसे ज्यादा नजरें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेसेस ने अपनी तरफ खींची. ब्यूटी और ग्लेमर से भरे इस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर ही सारी खूबसूरती बिखर गई जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) समेत कृति सेनन, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशाली कुमार अपनी स्टालिश ड्रेसेस में नजर आईं. किसकी ड्रेस ने फैशन की बाजी मारी यह तो आपको ही तय करना है. इसलिए जल्दी से सभी के लुक्स पर डाल लीजिए नजर. 

जान्हवी कपूर 


जेसिका रैबिट बॉडी टाइप ड्रेस के साथ जान्हवी कपूर अपने कर्व्स को फ्लोंट करती नजर आईं. फॉर्म फिटिंग वाली इस ब्राइट लाइट ब्लू ड्रेस की तरफ सभी के सिर जान्हवी को देखते ही मुड़ गए. मैटेलिक और शियर पेनल्स वाली यह ड्रेस कुछ-कुछ हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वरगारा के स्टाइल से मेल खाती हुई भी लगी. सीक्विन ग्लव्स के साथ जान्हवी ने इस लुक को पूरा किया. 

दीपिका पादुकोण 


फ्लेयर्ड वाइट नेट स्कर्ट पहने दीपिका पादुकोण किसी गुड़िया से कम नहीं लग रहीं. दीपिका ने इस स्कर्ट के साथ वाइट शर्ट-टॉप को स्टाइल किया है. स्मोकी आई मेकअप लुक के साथ ही दीपिका ने मिनिमल लुक रखा है. 

कृति सेनन 


रोयल ब्लू प्लंज नेकलाइन वाली कट-आउट ड्रेस में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एल ब्यूटी अवॉर्ड्स में शिरकत की. इस ड्रेस का हाई स्लिट कट और टॉप डिटेलिंग इसे बेहद अलग बनाती है. बोल्ड आई मेकअप के साथ कृति हाथों में रिंग्स और ब्रेसलेट पहने दिखीं. 

Advertisement

एली अवराम 


स्ट्रापलेस वाइट ट्यूब ड्रेस को एली अवराम (Elli Avram) ने इन अवॉर्ड्स में पहनने के लिए चुना. इस ड्रेस की खासियत की बात करें तो इसका ऊपरी हिस्सा वाइट है जबकि नीचे स्कर्ट का रंग ब्लैक है. अपने बालों को एली ने रिब्बन के साथ बन में बांधा है और मेकअप को लाइट और सिंपल रखा है. इस नो-जूलरी लुक में एली सबसे अलग दिख रही हैं. 

Advertisement

खुशाली कुमार 

गोल्डन शिम्मरी ड्रेस में नजर आईं खुशाली कुमार. खुशाली की ड्रेस का ऊपरी हिस्सा ब्रालेट डिजाइन का है वहीं स्कर्ट पर हाई स्लिट बना है जिसपर गोल्डन एंबलिश्ड डिटेलिंग है. शिम्मरी और ग्लोसी मेकअप के साथ खुशाली ने इस लुक को पूरा किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mecca Medina Flood Video: बाढ़-बारिश में बुरे फंसे जायरीन! High Alert पर Saudi Arabia, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article