डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को कुछ इस अंदाज में करें विश, यहां से लीजिए प्यार भरे कोट्स और मैसेज

Daughter's Day : अपनी बेटी को डॉटर्स डे विश करने के लिए यहां बताए गए कोट्स, कविताओं का सहारा ले सकती हैं. यहां पर दी गई लाइनें आपकी बेटी को जरूर पसंद आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को कुछ इस अंदाज में करें विश, यहां से लीजिए प्यार भरे कोट्स और मैसेज
Daughter day पर इस तरह से भेजें अपनी बेटी को शुभकामना संदेश.

Beti diwas 2022 : आज देश में बेटी दिवस (daugter's day) मनाया जा रहा है. यह दिन मनाने के पीछे का उद्देश्य लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम होना है. जिसके चलते सरकार नें 25 सितंबर को नेशनल डॉटर्स डे के रूप में मनाने की ठानी. हर साल सितंबर महीने का चौथा रविवार बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने बेटियों को खास महसूस कराने के लिए उन्हें उपहार देते हैं. वहीं, कुछ लोग घुमाने-फिराने के लिए भी ले जाते हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में आपको कुछ कोट्स दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी बेटी को बधाई भेज सकते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामना संदेश | Beti diwas ki shubhkamnayein

1- बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

2- लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

हैप्पी डॉटर्स डे

3 - महक, मोहब्बत और बेटियां, कब वहां रूकती जहां वो पलती हैं, घर में संगीत बजता है हर पल, जब बेटियां पाज़ेब पहनकर चलती हैं, रौनक घर में बेटियों से ही होती है, उनकी मौजूदगी से वो घरों को रोशन करती हैं.

डॉटर्स डे की बधाई

4- एक बेटी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है. बेटियों का भविष्य जैसा होगा वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होगा.

Advertisement

बेटी दिवस की शुभकामनाएं


5- लडकें की तरह लड़की भी, मुट्ठी बांध के पैदा होती हैं.
लडकें की तरह लड़की भी, माँ की गोद में हसती रोती हैं.

Advertisement

करते शैतानियाँ दोनों एक जैसी.
करते मनमानियां दोनों एक जैसी.

दादा की छड़ी दादी का चश्मा तोड़ते हैं.
दुल्हन के जैसे माँ का आँचल ओढ़ते हैं.

बेटी दिवस की बधाई

6 - बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं.
निश्छल मन के परी का रूप होती हैं.

कड़कती धुप में शीतल हवाओ की तरह.
वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ होती हैं.

डॉटर्स डे की बधाई

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानें Hafiz Saeed से लेकर गुफाओं तक आतंकियों का क्या लिंक | Breaking News
Topics mentioned in this article