Skin Care: आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर नींद की कमी, डिहाइड्रेशन, एजिंग, जेनेटिक्स और आंखों को बार-बार मलने की आदत भी डार्क सर्कल्स का कारण बन सकती है. आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद पतली होती है और इस कारण भी काली पड़ जाती है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो डार्क सर्कल्स (Dark Circles) की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स को हल्का किया जा सकता है. डार्क सर्कल्स को कम करने में कॉफी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यहां जानिए कॉफी (Coffee) को डार्क सर्कल्स पर लगाने के तरीके और डार्क सर्कल्स के अन्य घरेलू उपायों के बारे में.
फैट कटर कहलाती हैं ये 5 सब्जियां, डाइट का बनाएंगे हिस्सा तो अंदर होने लगेगा पेट
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Home Remedies Of Dark Circles
कॉफी और बादाम का तेलडार्क सर्कल्स कम करने के लिए कॉफी में बादाम का तेल मिलाकर आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. इस अंडर आई मास्क को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी में जरूरत के अनुसार बादाम का तेल मिलाना है. इस मिश्रण को उंगलियों से आंखों के चारों तरफ लगाकर 10 से 15 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से धोकर हटा लें. ध्यान रहे कि आपको इसे घिस-घिसकर नहीं छुड़ाना है.
ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू के रस (Potato Juice) को अंडर आई डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. आलू के रस को रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएं और इसे 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स हट जाते हैं.
खीरे का रस त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. खीरे के रस के इस्तेमाल से ना सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होते हैं बल्कि आंखों की पफिनेस भी हट जाती है. आप खीरे के स्लाइसेस को आंखों पर रख सकते हैं या फिर खीरे के रस को आंखों के आसपास लगाकर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
डार्क सर्कल्स कम करने में टमाटर का रस भी फायदेमंद साबित होता है. टमाटर के रस (Tomato Juice) में ब्लीचिंग गुण होते हैं. इसका असर बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण को अंडर आईज पर लगाकर 20 से 25 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. यह गलती से आंखों में ना चला जाए इस बात का ध्यान रखें.
रात के समय रोजाना गुलाबजल को आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. गुलाबजल डार्क सर्कल्स की दिक्कत को कम करता है, स्किन को ताजगी देता है और आंखों पर चमक भी ले आता है. ऐसे में गुलाबजल को रोजाना डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं.
नियमित तौर पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एलोवेरा जैल से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. इससे स्किन को सूदिंग गुण भी मिलते हैं और डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं सो अलग.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.