दही में बस एक चीज मिलाकर लगाएंगे तो डार्क सर्कल्स से पा सकेंगे छुटकारा, आंखे बनेंगी खूबसूरत 

Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे नजर आने वाले डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए दही में इस एक चीज को मिलाकर लगाने पर दिख सकता है असर. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Dark Circles Remedies: आंखों के नीचे पड़े काले घेरे दूर करने का तरीका जानें यहां.

Home Remedies: चेहरे पर यूं तो बहुत सी त्वचा संबंधी दिक्कतें नजर आती हैं लेकिन डार्क सर्कल्स की दिक्कत ऐसी है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. चाहे लड़के हों या फिर लड़कियां डार्क सर्कल्स की दिक्कत दोनों को ही बराबर होती है. हर समय फोन में आंखे गड़ाए रखना, लंबे समय तक कुछ पढ़ते रहना या आंखों के आस-पास की स्किन का सही तरह से ख्याल ना रखना डार्क सर्कल्स (Dark Circles) का कारण बन सकता है. डार्क सर्कल्स की इस दिक्कत को दूर करने के लिए यहां बताए इस आसान से नुस्खे का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

घी को इन 4 तरीकों से लगा लिया चेहरे पर, तो त्वचा निखरेगी इस तरह कि देखने वाले भी देखते रह जाएंगे 

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

इस नुस्खे को आजमाना बेहद आसान है और इसका असर भी अच्छा नजर आ सकता है. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी (Coffee) और एक चम्मच दही मिलाएं. इसे उंगलियों या फिर किसी ब्रश की मदद से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट आंखों के नीचे लगाए रखने के बाद धो लें. आंखें धोने के लिए ठंडे पानी का इ्स्तेमाल करें. आपको नजर आएगा कि डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगे हैं. आप इस नुस्खे का हफ्ते में एक बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बाल्कनी में लगे इस पौधे के पत्ते बालों के लिए होते हैं फायदेमंद, इनके इस्तेमाल से बढ़ने लगते हैं बाल 

ये नुस्खे भी अपना सकते हैं 

आंखों के नीचे नजर आ रहे कालेपन को दूर करने के लिए ग्रीन टी बैग्स (Green Tea Bags) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ग्रीन टी बैग्स को पानी में डालकर चाय बना लें. इसके बाद टी बैग्स अलग निकालकर रखें और जब ये बैग्स ठंडे हो जाएं तो इन्हें एकबार फिर फ्रिज में रख दें. इसके बाद इन टी बैग्स को आंखों के ऊपर रखें और कुछ देर आंखे बंद करके बैठे या लेटे रहें. हफ्ते में 2 से 3 बार इन टी बैग्स का इस्तेमाल करें. 

आलू का रस (Potato Juice) भी डार्क सर्कल्स को दूर करने में असर दिखा सकता है. इन डार्क सर्कल्स को हटाने में आलू का रस भी फायदेमंद होता है. आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

आखिर में आंखों पर खीरे का रस लगाकर भी देखा जा सकता है. खीरे के रस से आंखों के नीचे पड़े काले धब्बे (Dark Spots) या कहें डार्क सर्कल्स हल्के होने में मदद मिल सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: डबल Diwali...PM ने देशवासियोंके लिए कर दिया बड़ा एलान | Independence Day 2025 | GST
Topics mentioned in this article