बाल में करी पत्ते को पीसकर लगाने से उनकी Growth अच्छी हो जाती है.
Curry leaves Benefits : करी पत्ता आजकल इंडियन डिश में इस्तेमाल जरूर किया जाता है. इसको फ्राई कर देने मात्र से पकवान का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है. इसकी महक से भूख और बढ़ जाती है. यह आपके स्वाद को ही नहीं अच्छा करता है बल्कि सेहत (health tips) को भी बेहतर करता है. यह आपके स्किन को निखारने के अलावा बालों की भी चमक बनाए रखने का काम बखूबी करता है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं करी पत्ता कैसे करें इस्तेमाल.
करी पत्ते के फायदे
- सफेद बालों पर यह नुस्खा किसी रामबाण इलाज से कम साबित नहीं होता. आप अपने सफेद बालों को काला करने के लिए इस घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको तकरीबन 12 से 15 करी पत्ते लेने हैं. करी पत्तों (Curry Leaves) को अच्छी तरह से धो लेने के बाद अलग रख दें. अब 2 चम्मच भरकर नारियल का तेल लें और उसे गर्म कर लें.
- इसके बाद इसमें करी पत्ते मिलाकर गर्म करें और आंच बंद कर दें. इस तेल को 20 मिनट तक ठंडा होने दें और बालों की अच्छी तरह से मसाज करते हुए लगाएं और 45 मिनट से 2 घंटे के बीच बालों पर लगाकर रखें. आखिर में बालों को अच्छी तरह शैंपू से धो लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार किया जा सकता है.
- करी पत्ते का तेल बाल में रात को लगाकर सुबह में किसी अच्छे शैंपू से धो लें. इससे बाल लंबे और घने हो जाएंगे. बाल में करी पत्ते को पीसकर लगाने से उनकी ग्रोथ अच्छी हो जाती है. ऐसा आप नियमित रूप से करेंगे तो फायदा ज्यादा होगा.
- करी पत्ते को सुखाकर उसे महीन पीसकर पाउडर बना लीजिए और उसमें गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए और चेहरे को अच्छे ढंग से साफ कर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Donald Trump और Elon Musk के खिलाफ पुरे America में भारी प्रदर्शन | Black Monday