Covid-19 होने से क्या चेहरे पहचानने में होने लगती है दिक्कत, जानिए क्या कहती है कोविड से जुड़ी नई रिसर्च 

Covid-19 And Face Blindness: कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति को आगे चलकर स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतों का खतरा भी रहता है. जानिए इसपर क्या कहती है नई स्टडी.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Blindness In Covid: जानिए क्या है फेस ब्लाइंडनेस.

Covid 19: कोविड-19 से पीड़ित होने वाले व्यक्ति को आगे चलकर प्रोसोपेग्नोशिया (Prosopagnosia) हो सकता है जिसे फेस ब्लाइंडेस भी कहते हैं, हालिया स्टडी में सामने आया है. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसोर्डर एंड स्ट्रोक्स के अनुसार फेस ब्लाइंडनेस (Face Blindness) एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसोअर्डर यानी दिमाग संबंधी डिसोअर्डर है जिसमें चेहरे पहचानने में दिक्कत होने लगती है. जर्नल कोर्टेक्स में छपी स्टडी के अनुसार, कोविड-19 के लक्षणों में ही कई लोगों को चेहरे पहचानने और नैविगेशन से जुड़ी दिक्कतें आने लगी हैं. 

World Water Day 2023: वर्ल्ड वॉटर डे पर जानिए सुबह खाली पेट किस तरह पीना चाहिए पानी, फिर मिलेंगे सेहत को ये फायदे 

इस स्टडी में 28 वर्षीया महिला एनी पर फोकस किया गया जिसे मार्च 2020 में कोविड हुआ था. इससे पहले एनी को कभी भी चेहरे पहचानने में दिक्कत नहीं आई लेकिन 2 महीने बाद ही वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में आने के बाद उसे अपने परिवार के करीबी लोगों के चेहरे पहचानने में भी दिक्कत होने लगी.

Advertisement

एनी एक बार रेस्टोरेंट में अपने पिता के करीब से गुजरी लेकिन उनका चेहरा पहचान नहीं पाई. एनी ने बताया, ऐसा लगा जैसे मेरे पिता की आवाज किसी अंजान के मुंह से आ रही है. एनी ने रिसर्चर्स को बताया कि उसे किसी को पहचानने के लिए उसकी आवाज पर निर्भर रहना पड़ता है. 

Advertisement

एनी को रास्ते पहचानने में भी दिक्कत होती है जिस कारण वह किराने की दुकान तक पहुंचने में भी जद्दोजहद करनी पड़ती है. यूएस के डार्टमाउथ कॉलेज के रिसर्चर्स ने कोविड से संक्रमित हुए 54 लोगों पर रिसर्च की और पाया कि अत्यधिक लोगों को चेहरे और रास्ते पहचानने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में लिखा कि, एनी के रिजल्ट्स बताते हैं कि कोविड-19 होने के बाद न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें जैसे ब्रेन डैमेज और देखने में दिक्कतें होना आमतौर पर लोगों के साथ होता देखा गया है. हालांकि, रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि अभी किसी भी पुख्ता परिणाम पर पहुंचने से पहले और स्टडी किए जाने की जरूरत है. 

Advertisement

Happy Ugadi 2023: अपने सभी करीबियों को दीजिए उगादि की ढेरों शुभकामनाएं, भेजिए ये खास संदेश 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War
Topics mentioned in this article