बच्चे को लग गई है खांसी, तो घर पर ही इस घुट्टी को पिला दें, ठीक हो जाएगी दिक्कत

Cough Home Remedies: सर्दियों में बच्चों को सर्दी-खांसी लग गई है तो कुछ घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं. यहां जानिए किस तरह बच्चे की खांसी दूर होकर उसे मिलेगा आराम. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khansi Ke Gharelu Upay: इस तरह दूर होगी बच्चों की खांसी की दिक्कत. 

Home Remedies: मौसम ठंडा होने पर बच्चे इसकी चपेट में सबसे पहले आते हैं. बच्चे सर्दियों की ठंडी हवा में बाहर घूमते-फिरते हैं तो सर्दी भी उन्हें जल्दी लगती है. फिर एक बार खांसी (Cough) शुरू होती है तो बंद होने का नाम नहीं लेती, ऐसे में बच्चों को बार-बार दवाईयां खिलाने का भी मन नहीं होता. इस स्थिति में बच्चे की खांसी दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. ये घरेलू उपाय तेजी से अपना असर दिखाते हैं. 

डॉक्टर ने बताया चेहरे पर नजर आते हैं इन 5 बीमारियों के लक्षण, देखकर ही लगाया जा सकता है पता 

बच्चों के लिए खांसी के घरेलू उपाय | Cough Home Remedies For Children 

खाने के लिए दें शहद 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद (Honey) को हल्का गर्म करके बच्चे को खाने के लिए दिया जा सकता है. बच्चे की उम्र एक साल से छोटी हो तो उन्हें शहद देने से परहेज करें. बड़े बच्चों को एक चम्मच भरकर शहद खिलाया जा सकता है. इसके अलावा, शहद को अदरक के साथ भी बच्चे को खाने के लिए दिया जा सकता है. 

हल्दी वाला दूध 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी वाला दूध बच्चे की खांसी-जुकाम की दिक्कत को छूमंतर कर देगा. एक कप दूध में कच्ची हल्दी को कूटकर डालें और गर्म करके छानने के बाद बच्चे को पीने के लिए दें. इसमें थोड़ी सी चीनी भी मिलाई जा सकती है. कच्ची हल्दी ना हो तो दूध में हल्दी पाउडर भी मिलाया जा सकता है. 

गर्म पानी से कराएं गरारा 

सुबह से शाम तक 3 से 4 बार कम से कम बच्चे को गर्म पाने से गरारा कराएं. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर बच्चे को दें. इस पानी से गरारा करने पर गला साफ होगा, खांसी कम होगी और गला साफ होने में भी मदद मिलेगी. 

तुलसी की चाय 

बच्चे को दिन में एक से 2 बार चाय पिलाई जा सकती है. इस चाय का पानी पकाते समय इसमें तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) डालें. तुलसी की यह चाय खांसी-जुकाम की दिक्कत को दूर करने में असरदार होती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: Mercedes AMG C 63 SE Performance ट्रैक पर कितनी फ़ास्ट? साथ ही BMW i5 M60 का Review
Topics mentioned in this article